छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार-भाटापारा जिले में गुरुवार को भीषण विस्फोट में छह की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए.
Balodabazar Steel Factory Blast: छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार-भाटापारा जिले में गुरुवार को भीषण विस्फोट में छह की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. फैक्ट्री के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू करा दिया. हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों को उचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. छत्तीसगढ़ के बलोदाबाजार-भाटापारा जिले में गुरुवार को एक स्टील फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छह मजदूर मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए. जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने पीटीआई को फोन पर बताया कि यह घटना भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र के बकुलाही गांव में स्थित रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड में हुई.
प्लांट के धूल नियंत्रण कक्ष में हुआ विस्फोट
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट प्लांट के धूल नियंत्रण कक्ष (डीएससी) में हुआ और गर्म धूल श्रमिकों पर गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए. उन्होंने बताया कि छह श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया. कलेक्टर ने बताया कि पांचों घायल श्रमिकों को बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्वेद संस्थान (सीआईएमएस) में भर्ती कराया गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर से बात की है और उन्हें घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
पीड़ितों के साथ है सरकार
स्वास्थ्य मंत्री ने कलेक्टर को घटना की गहन जांच कराने और दोषियों के खिलाफ त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. जायसवाल ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी. जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि फैक्ट्री प्रबंधन ने श्रमिकों की सुरक्षा के लिए क्या प्रबंध किए थे. घायलों में मोटाज अंसारी (26), सराफत अंसारी (32), साबिर अंसारी (37), कल्पू भुइया (51) व
रामू भुइया(34) शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘तुम दिल्ली धमाके में शामिल..’ कहकर लूटे 16.5 लाख रुपये, रिटायर्ड अधिकारी हुआ डिजिटल अरेस्ट का शिकार
News Source: Press Trust of India (PTI)
