CBI Raids At Anil Ambani House :अनिल अंबानी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 17,000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले में CBI ने उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है.
CBI Raids At Anil Ambani House : उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. 17 हजार करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले में आज सुबह उनके मुंबई में RCOM और उनसे जुड़े ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है. CBI के अधिकारियों ने सुबह करीब 7 बजे ये छापेमारी की है. बता दें कि CBI ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और कार्रवाई भारतीय स्टेट बैंक की शिकायत के आधार पर की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उसे इस मामले में कुछ गड़बड़ लग रही है.
इसके पहले भी हुई थी पूछताछ
बता दें कि इसके पहले ED ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी अनिल अंबानी से 17 हजार करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड मामले में पुछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, उसके पहले भी ED ने अंबानी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इनमें 50 व्यावसायिक संस्थाओं और 25 व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी मुंबई में 35 जगहों पर की गई थी. इतना ही नहीं इस मामले में ED ने अनिल अंबानी को समन भेजा था जिसके बाद से वह पूछताछ के लिए दफ्तर पहुंचे थे. इस दौरान उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी.
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी ग्रुप पर ED की गिरी गाज, 50 जगहों पर हुई छापेमारी; 3000 करोड़ का फ्रॉड
10 दिन का मांगा था समय
इस मामले में अनिल अंबानी ने दस्तावेज जमा करने के लिए 10 दिन के समय की मांग की थी, लेकिन इसके बावजूद जांचकर्ता संतुष्ट नहीं हैं. ED को इस बात का शक है कि यस बैंक की ओर से दिए गए लोन में गड़बड़ी हुई है और शेल कंपनियों के माध्यम से फंड को दूसरी जगह भेजा गया है.
RHFL समेत कई कंपनियों पर करोड़ों का कर्ज
ED के आंकड़ों की माने तो रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) पर 5,901 करोड़ रुपये से ज्यादा , रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) पर 8,226 करोड़ रुपये से ज्यादा और आरकॉम (RCom) पर करीब 4,105 करोड़ रुपये का कर्ज है. हैरान करने वाली बात यह है कि यह कर्ज लगभग 20 सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों के एक ग्रुप का है, जिसमें यस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और पंजाब और सिंध बैंकों का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: पूछताछ के लिए ED के ऑफिस पहुंचे अनिल अंबानी, 17 हजार करोड़ रुपये से जुड़ा है मामला
