असम के गुवाहाटी में एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर दी और बाद में पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया. पुलिस को शक है कि कई लोगों ने महिला का साथ दिया है.
Crime News: असम में एकबार फिर रूह कंपाने वाला मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी में एक महिला ने कथित तौर पर अपने शराबी पति की हत्या कर दी. महिला को हत्या के बाद भी जब चैन नहीं आया तो उसने घर में एक गड्ढा खोदा और झगड़े के बाद शव को दफना दिया. पुलिस ने बताया कि महिला ने रविवार को जालुकबाड़ी पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया और अपने पति, जो कबाड़ का व्यापारी था, की हत्या करने की बात कबूल कर ली
पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “महिला ने बताया कि उसने 26 जून की रात झगड़े के दौरान अपने पति की हत्या कर दी थी. उसने दावा किया कि वह बहुत नशे में था और उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.” पुलिस ने बताया कि महिला ने खुद अपने घर के परिसर में चार-पांच फुट का गड्ढा खोदा और शव को दफना दिया.” महिला की बात पर यकीन करते हुए पुलिस ने शहर के पांडु इलाके में स्थित उसके घर से शव को खोदकर निकाला.
पुलिस ने जताया शक
पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें संदेह है कि हत्या में अन्य लोग भी शामिल थे, क्योंकि महिला ने खुद गड्ढा खोदकर शव को नहीं दफनाया होगा. हमारे पास कुछ सुराग हैं और हम उन पर काम कर रहे हैं.” उन्होंने बताया कि महिला अपने देवर द्वारा पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद सामने आई. महिला ने शुरू में परिवार और पड़ोसियों को बताया था कि उसका पति काम के सिलसिले में केरल गया है, और फिर वह खुद छिप गई. पुलिस ने इस मामले की पड़ताल के लिए कई टीमों का गठन किया है और हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि इस मामले के तार एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से भी जुड़े हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के किसी भी एंगल पर ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है. इस मामले के सोशल मीडिया पर भी वायरल होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जांच जारी है और जल्द ही महिला से सवाल-जवाब किए जाएंगे. महिला से इन्टैरोगेशन के बाद ही पता चलेगा कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल था. बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब पतियों की हत्या उनकी पत्नियों द्वारा की गई है.
ये भी पढ़ें- कांवड़ मार्गों में स्थित होटलों पर QR कोड लगाने वाले फैसले से SC सख्त! नोटिस भेजकर मांगा जवाब
