Home Latest News & Updates दिल्ली में छाया भयंकर कोहरा, AQI 500 पहुंचने के बाद GRAP-4 लागू, जान लें क्या-कुछ बदला

दिल्ली में छाया भयंकर कोहरा, AQI 500 पहुंचने के बाद GRAP-4 लागू, जान लें क्या-कुछ बदला

by Live Times
0 comment
Delhi GRAP-4

Delhi GRAP-4: प्रदूषण और कोहरे के मिलन से आज दिल्ली का औसत AQI 462 पहुंच गया है. ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 480 से ऊपर है.

14 December, 2015

Delhi GRAP-4: आज राजधानी दिल्ली कोहरे की चादर में गायब हो गई है. इस सीजन का सबसे ठंडी, कोहरे वाली और सुबह आज ही देखने को मिली. प्रदूषण और कोहरे के मिलन से आज दिल्ली का औसत AQI 462 पहुंच गया है. ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 480 से ऊपर है. उत्तर-पश्चिम दिल्ली में, रोहिणी में AQI 499 रिकॉर्ड किया गया, इसके बाद जहांगीरपुरी और विवेक विहार में 495 रहा, जो दोनों 500 की गंभीर सीमा के करीब हैं. कोहरे के कारण दृश्यता बिल्कुल कम हो गई. सामने खड़ी गाड़ियों और लोगों को देखना भी मुश्किल हो गया है.

ग्रैप-4 में क्या बदला

दिल्ली में 450 से ज्यादा AQI होते ही ग्रैप-4 को लागू कर दिया गया है. इसके तहत कई पाबंदियां लगा दी जाती हैं. दिल्ली सरकार के आदेश के बाद, अब क्लास 9 और 11 के लिए भी हाइब्रिड मोड में पढ़ाई अनिवार्य कर दी गई है. क्लास 10 और 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाएं अभी चल रही हैं, इसलिए यह फैसला स्कूलों पर छोड़ दिया गया है. दिल्ली सरकार ने प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों में से 50 प्रतिशत को घर से काम करने का आदेश भी जारी किया है. दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए, तोड़फोड़ का काम, गैर-जरूरी कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज और BS-3 और BS-4 डीजल गाड़ियों के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया जाएगा.

जानें अपने इलाके का हाल

क्रमस्टेशन का नामAQI (सुबह 8 बजे)
1अलीपुर439
2आनंद विहार491
3अशोक विहार493
4आया नगर447
5बवाना495
6बुराड़ी क्रॉसिंग473
7सीआरआरआई मथुरा रोड448
8चांदनी चौक462
9डीटीयू493
10डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज476
11द्वारका सेक्टर-8454
12आईजीआई एयरपोर्ट (टी3)411
13इहबास, दिलशाद गार्डन414
14आईआईटी दिल्ली419
15आईटीओ482
16जहांगीरपुरी495
17जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम463
18लोधी रोड401
19मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम452
20मंदिर मार्ग419
21मुंडका486
22एनएसआईटी द्वारका409
23नजफगढ़411
24नरेला489
25नेहरू नगर480
26नॉर्थ कैंपस, डीयू482
27ओखला फेज़-2475
28पटपड़गंज483
29पंजाबी बाग475
30पूसा443
31पूसा449
32आर.के. पुरम472
33रोहिणी499
34शादीपुर406
35सिरीफोर्ट474
36सोनिया विहार483
37श्री अरबिंदो मार्ग421
38विवेक विहार495
39वज़ीरपुर493
Delhi AQI Table

AQI संख्या का मतलब क्या है

CPCB के अनुसार, 0 से 50 के बीच के AQI को “अच्छा”, 51 से 100 को “संतोषजनक”, 101 से 200 को “मध्यम”, 201 से 300 को “खराब”, 301 से 400 को “बहुत खराब” और 401 से 500 को “गंभीर” माना जाता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार का बड़ा कदम: ड्यूटी टाइम के बाद महिला कर्मचारियों को न रोका जाए, सुरक्षा पर फोकस

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?