Home Top News ‘वोट चोरी’ पर कांग्रेस की ग्रैंड रैली आज, रामलीला मैदान में जुटेंगे राहुल-खड़गे समेत ये बड़े नेता

‘वोट चोरी’ पर कांग्रेस की ग्रैंड रैली आज, रामलीला मैदान में जुटेंगे राहुल-खड़गे समेत ये बड़े नेता

by Live Times
0 comment
Congress Vote Chori Rally

Congress Vote Chori Rally: कांग्रेस वोट चोरी के खिलाफ यानी आज दिल्ली में ग्रैंड रैली करेगी, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

14 December, 2025

Congress Vote Chori Rally: कांग्रेस वोट चोरी के खिलाफ अपने प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए रविवार को यानी आज दिल्ली में ग्रैंड रैली करेगी. कांग्रेस कथित तौर पर चुनाव में धांधली के लिए सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में यह रैली कर रही है. कांग्रेस ने इस रैली को ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नाम दिया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.

रेवंत रेड्डी और डीके शिवकुमार भी होंगे शामिल

रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी मौजूद रहने की संभावना है. इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सचिन पायलट सहित शीर्ष नेता रैली में हिस्सा लेंगे. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीजेपी सरकार पर “वोट चोरी” के आरोप के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली में हिस्सा लेने के लिए 1,027 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक ग्रुप शनिवार को जम्मू से रवाना हुआ. इसके अलावा कर्नाटक से भी 1000 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच गए हैं.

5.50 करोड़ हस्ताक्षर का ज्ञापन सौंपेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी के सभा को संबोधित करने की उम्मीद है. वरिष्ठ नेता पार्टी के इंदिरा भवन मुख्यालय में इकट्ठा होंगे और फिर बस से रामलीला मैदान जाएंगे. कांग्रेस संगठन के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी ने “वोट चोरी” के खिलाफ लगभग 5.50 करोड़ हस्ताक्षर इकट्ठा किए हैं. रैली के बाद हमने 5.5 करोड़ हस्ताक्षरों वाला यह ज्ञापन सौंपने के लिए भारत के राष्ट्रपति से भी मुलाकात का अनुरोध किया है.”

लोकसभा में गरमाया एसआईआर का मुद्दा

यह रैली लोकसभा में चुनाव सुधारों पर गरमागरम बहस के कुछ दिनों बाद हो रही है, जिसमें सरकार और विपक्ष चुनावी सूचियों के विशेष गहन संशोधन (SIR) और अन्य कथित चुनावी अनियमितताओं को लेकर आमने-सामने थे. लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा में भाग लेते हुए, राहुल गांधी ने सरकार और चुनाव आयोग पर हमला किया था. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी भारत के लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग (EC) को “निर्देशित और इस्तेमाल” कर रही है. गांधी ने एक महीने पहले सभी पार्टियों को चुनाव से मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट देने, 45 दिन बाद CCTV फुटेज नष्ट करने की इजाज़त देने वाले कानून को खत्म करने, EVM तक पहुंच देने और चुनाव आयुक्तों को “जो चाहें करने की छूट” देने वाले कानून को बदलने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में छाया भयंकर कोहरा, AQI 500 पहुंचने के बाद GRAP-4 लागू, जान लें क्या-कुछ बदला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?