Home राज्यDelhi भाजपा ने राहुल पर फिर बोला हमला, कहा-कांग्रेस दशकों से पतन की ओर, ‘वोट चोरी’ का आरोप निराधार

भाजपा ने राहुल पर फिर बोला हमला, कहा-कांग्रेस दशकों से पतन की ओर, ‘वोट चोरी’ का आरोप निराधार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
BJP leader GVL Narasimha Rao

Attack on Congress: 1984 में कांग्रेस ने आखिरी बार लोकसभा में बहुमत हासिल किया था और 2014 में पार्टी सत्ता में रहते हुए सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई थी.

Attack on Congress: भाजपा ने शुक्रवार को ऐतिहासिक चुनावी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ का आरोप निराधार है. 1984 के बाद से कांग्रेस का चुनावी प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है. 1984 में कांग्रेस ने आखिरी बार लोकसभा में बहुमत हासिल किया था और 2014 में पार्टी सत्ता में रहते हुए सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई थी. भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव, जो पार्टी के पूर्व सांसद और चुनावी विश्लेषक हैं, ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस का पतन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद ही शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि कांग्रेस 1984 में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद से गिरावट की राह पर है, जब राजीव गांधी ने 48 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर और 543 लोकसभा सीटों में से 414 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की थी. अगले तीन दशकों में इसका सबसे खराब प्रदर्शन 2014 में दर्ज किया गया था, जब इसने 19.5 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 543 में से सिर्फ 44 सीटें जीती थीं.

1989 से शुरू हुआ कांग्रेस का पतन

उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी का तर्क नहीं हो सकता कि 2014 से पहले चुनाव आयोग कांग्रेस के खिलाफ साजिश कर रहा था और भाजपा के लिए काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि उस समय मनमोहन सिंह कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार का नेतृत्व कर रहे थे. राहुल गांधी चुनाव आयोग पर भाजपा के पक्ष में नाम जोड़कर और हटाकर मतदाता सूची में बदलाव करने का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा के खिलाफ बिहार में “मतदाता अधिकार यात्रा” भी निकाली थी. राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लंबा पतन 1989 से शुरू हुआ और 2014 तक जारी रहा जब मोदी प्रधानमंत्री बने. उन्होंने अपनी बात रखने के लिए कई लोकसभा चुनावों के राष्ट्रीय और कई राज्यों के आंकड़ों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि जनता का ध्यान खींचने के लिए राहुल गांधी दावा करते रहे हैं कि उनके खुलासे में परमाणु बम या हाइड्रोजन बम जितनी राजनीतिक ताकत होगी और मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को नष्ट कर देगी. पिछले चुनावों के रुझानों के विश्लेषण से पता चलता है कि उनके दावे निराधार हैं.

कई राज्यों में कांग्रेस की हालत दयनीय

उन्होंने 1984 के बाद से उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव और मायावती, पश्चिम बंगाल में ज्योति बसु और ममता बनर्जी, महाराष्ट्र में शरद पवार, बिहार में लालू प्रसाद और तमिलनाडु में एम. करुणानिधि और एमके स्टालिन जैसे कई क्षेत्रीय नेताओं द्वारा कांग्रेस को दिए गए प्रहारों का हवाला देते हुए पूछा कि क्या गांधी इन नेताओं को “वोट चोर” कहेंगे. उन्होंने कहा कि इसी तरह आप नेता अरविंद केजरीवाल और झामुमो नेता शिबू सोरेन और फिर उनके बेटे हेमंत सोरेन ने पिछले कुछ दशकों में दिल्ली और झारखंड में कांग्रेस की कीमत पर अपनी पार्टियों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि यह वीपी सिंह के नेतृत्व वाला जनता दल था, जो 1989 के चुनावों में कांग्रेस की सीटों की संख्या को 191 तक कम करने में महत्वपूर्ण था, जिससे पार्टी के लिए दशकों लंबा पतन शुरू हो गया. उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी वीपी सिंह को “वोट चोर नंबर 1” मानेंगे. उन्होंने कहा कि इनमें से कई राज्यों में कांग्रेस उबर नहीं पाई है और एक “अप्रासंगिक” खिलाड़ी बनी हुई है. 1989 के चुनावों में कांग्रेस का राष्ट्रीय वोट-शेयर 39.5 प्रतिशत था, और तब से 2024 तक 36.6, 28.8, 25.8, 28.3, 26.5, 28.6, 19.5, 19.7 और 21.4 प्रतिशत है. भाजपा नेता राव ने कहा कि राहुल गांधी ऐतिहासिक तथ्यों को न तो मिटा सकते हैं और न ही बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः AI Video : Congress ने एक बार फिर किया PM Modi की मां का अपमान, शेयर किया वीडियो

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?