Home राज्यDelhi फर्जी सीबीआई टीम… 200 से ज्यादा CCTV फुटेज, ‘स्पेशल 26’ स्टाइल की लूट को पुलिस ने इस तरह किया नाकाम

फर्जी सीबीआई टीम… 200 से ज्यादा CCTV फुटेज, ‘स्पेशल 26’ स्टाइल की लूट को पुलिस ने इस तरह किया नाकाम

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
robbers

बदमाशों ने परिवार को एक कोने में बैठने के लिए मजबूर किया और घर में तोड़फोड़ की. इसके बाद बदमाश तीन लाख रुपये नकद और 29 सोने-चांदी के गहने लूटकर भाग गए.

New Delhi: बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर दिल्ली में लाखों रुपए की लूट हुई. इसमें तीन बदमाश सीबीआई अधिकारी बनकर दिल्ली के वज़ीराबाद में एक परिवार के घर में घुसे और परिजनों को धमकाकर लाखों रुपए की नकदी और गहने लूट कर भाग गए. वारदात के बाद दिल्ली पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की. पुलिस ने तीनों बदमाशों को मसूरी से गिरफ्तार कर लिया. 10 जुलाई की शाम वज़ीराबाद निवासी इसरत जमील के घर में तीन लोग घुस आए. सफेद शर्ट, काली पैंट और नकाब पहने तीनों ने खुद को सीबीआई ओखला शाखा का अधिकारी बताया. तीनों ने परिजनों को बताया कि उनके खिलाफ एक केस के सिलसिले में एक एफआईआर और तलाशी वारंट है.

तीन लाख नकद और आभूषण लूटकर भागे

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बंथिया ने एक बयान में कहा कि उन्होंने परिवार से कहा कि उनकी जांच चल रही है. आरोपियों ने घरवालों से दस्तावेज़ दिखाने के लिए कहा और उन्हें धमकाया. इसके बाद बदमाशों ने परिवार को एक कोने में बैठने के लिए मजबूर किया और घर में तोड़फोड़ की. इसके बाद बदमाश तीन लाख रुपये नकद और 29 सोने-चांदी के गहने लूटकर भाग गए. जाने से पहले उन्होंने इस नाटक को अंजाम देने के लिए झूठे नाम से हस्ताक्षरित एक नकली रसीद छोड़ दी. तीनों के भागने के बाद पीड़ित परिवार को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीमों ने 200 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. घटना की जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध बाइक पर भागते हुए दिखाई दिए. पुलिस को जांच से पता चला कि बाइक पीड़ित परिवार के दूर की रिश्तेदार शाइना उर्फ तन्नू के नाम पर रजिस्टर्ड थी.

तीनों बदमाश गिरफ्तार

आगे की तकनीकी निगरानी से पता चला कि आरोपी हरिद्वार में थे, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, वे मसूरी जा चुके थे. पुलिस ने शाइना और केशव प्रसाद को 18 जुलाई को मसूरी से गिरफ्तार कर लिया. उसके साथी विवेक सिंह को बाद में हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान तीनों ने लूट की बात कबूल कर ली. पूछताछ के दौरान शाइना ने पुलिस को बताया कि उसे घर में कीमती सामान के बारे में पहले से जानकारी थी. लालच में आकर उसने अपने दोस्त केशव को शामिल किया, जिसने फिर अपने पड़ोसी विवेक को योजना को अंजाम देने के लिए शामिल किया. डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने कहा कि तीन लोग खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर घर में घुसे. उन्होंने पैसे और गहने लूट लिए और एक नकली रसीद छोड़ दी. जब परिवार को एहसास हुआ कि उनके साथ लूट हुई है, तो उन्होंने हमें सूचित किया. पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की. संदिग्धों की पहचान की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. लूटी गई अधिकांश संपत्ति बरामद कर ली गई है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 30 लाख की डकैती करने वाला गिरोह गिरफ्तार, पुलिस ने इस अंदाज में बिछाया था जाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?