Home राज्यDelhi भाजपा का पलटवार, राहुल गांधी को अगर चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं, तो लोकसभा से दें इस्तीफा

भाजपा का पलटवार, राहुल गांधी को अगर चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं, तो लोकसभा से दें इस्तीफा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
BJP National Spokesperson Gaurav Bhatia

गौरव भाटिया ने सोनिया गांधी, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से भी कहा कि अगर उन्हें चुनावों पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें राज्यसभा और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए.

New Delhi: भाजपा ने शनिवार को कहा कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें “नैतिक आधार” पर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही, उन्होंने “वोट चोरी” के अपने दावे पर लिखित घोषणापत्र न देने के लिए भी उनकी आलोचना की. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से भी कहा कि अगर उन्हें चुनावों पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें राज्यसभा और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए. भाटिया ने यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आप (राहुल गांधी) मीडिया के सामने निराधार आरोप लगाते हैं और फिर जब संवैधानिक संस्था सबूत और लिखित घोषणा मांगती है तो देने से इनकार कर देते हैं. भाजपा प्रवक्ता ने उच्चतम न्यायालय के एक पुराने फैसले के अंश पढ़ते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने कहा था कि चुनाव आयोग की ईमानदारी पर कोई संदेह नहीं है और यह सर्वविदित है कि चुनाव आयोग ने वर्षों से एक निष्पक्ष संस्था के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है.

सोनिया और प्रियंका से भी मांगा इस्तीफा

भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी अगर आपको चुनाव आयोग और उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों पर भरोसा नहीं है, तो एक काम कीजिए: सबसे पहले आप लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दीजिए. प्रियंका गांधी आप भी इस्तीफा दीजिए. सोनिया गांधी आप भी कम से कम नैतिक आधार पर इस्तीफा दीजिए क्योंकि आप उसी चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद आप उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय और लोगों के पास जाइए. भाटिया ने यह भी मांग की कि कांग्रेस शासित कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उनके शीर्ष नेताओं को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है. भाटिया ने कहा कि जो भी आपको ठीक लगे, आप स्वीकार करें. जो भी असुविधाजनक हो, आप उसे अस्वीकार करें और चुनाव आयोग पर आक्षेप लगाएं. यह नहीं चलेगा.

वोट चोरी का दावा झूठा

राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने संसद के अंदर संविधान की शपथ ली थी, जो चुनाव आयोग द्वारा उनके “वोट चोरी” के दावे पर शपथ के तहत हलफनामा मांगने के जवाब में था. बेंगलुरु में वोट अधिकार रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में फर्जी मतदाताओं को शामिल करने की जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मुझे हलफनामा दाखिल करने और शपथ के तहत जानकारी देने के लिए कहा है. मैंने संसद के अंदर, संविधान के सामने, संविधान की शपथ ली है. भाटिया ने गांधी के “वोट चोरी” के दावे को झूठा करार दिया. कहा कि राहुल उर्फ ‘अराजक तत्व’ (अराजक तत्व) अब राहुल उर्फ ‘विध्वंसक’ बन गया है (विध्वंसक). वह भारत के संविधान और भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता पर “अपरिपक्व” होने और चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकी देकर संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ युद्ध शुरू करने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी का बिहार के बहनों के लिए तोहफा, देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन; वोटर्स को लुभाने का प्रयास

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?