PM Modi Celebrated Raksha Bandhan : भारी बारिश के साथ आज रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री ने भी इस त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया है.
PM Modi Celebrated Raksha Bandhan : देशभर में आज रक्षाबंधन पर्व की धूम दिखाई दे रही है. हर कोई इस बरसते बादल के साथ इस त्योहार का आनंद ले रहा है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पीएम ने भी बड़े ही उत्साह के साथ ये त्योहार मनाया है. उन्हें स्कूली बच्चियों ने कलाई पर राखी बांधी है. इस दौरान पीएम मोदी अगल ही अंदाज में नजर आए, वो बच्चियों के साथ खेलते दिखे. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को भी शुभकामनाएं दीं हैं. रक्षाबंधन पर पीएम मोदी की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, तो चलिए एक बार उन फोटोज पर डालते हैं नजर.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडिया
बता दें कि पीएम ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर 3 मिनट 53 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम कई सारी बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मना रहे हैं और बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. बच्चों के चेहरे की हंसी ये साफ बता रही है कि पीएम मोदी की कंपनी उन्हें भी काफी पसंद आई है.

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले बिहार के सीतामढ़ी में गृह मंत्री शाह, जानकी मंदिर में किया भूमि पूजन; नीतीश भी मौजूद
पीएम मोदी समेत कई मंत्रियों ने किया विश
गौरतलब है कि पीएम मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी रक्षाबंधन की बधाई दी है. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था कि सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी राखी की शुभकामनाएं दी है.

CM योगी ने भी दी बधाई
इस कड़ी में इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
यह भी पढ़ें: तेजस्वी का बिहार के बहनों के लिए तोहफा, देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन; वोटर्स को लुभाने का प्रयास
