Gujarat News : गुजरात में भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़े जाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस ने दावा किया कि ड्रग्स तो पकड़े जा रहे हैं लेकिन किसी पर भी कठोर कार्रवाई नहीं हो रही है.
Gujarat News : गुजरात में ड्रग्स सप्लाई को लेकर सियासत का पारा हाई हो गया है. यहां पर बीते चार सालों में 16 हजार करोड़ की ड्रग्स को जब्त किया गया. इसी बीच कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि गुजरात सरकार पर आरोप है कि उसने किसी भी ठोस कार्रवाई नहीं की है. कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) ने कहा था कि शराबी तस्करों और ड्रग डीलरों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर पुलिसवालों की नौकरी चली जाएगी. इसी बीच मेवाणी क खिलाफ पुलिसवालों के रिश्तेदारों ने बैनर लेकर बनासकांठा के पालनपुर शहर के अलावा पाटन और वाव-थराड जिलों में रैलियां निकालीं और वडगाम विधायक से माफी मांगने के लिए कहा.
बेरोकटोक रही है ड्रग्स की सप्लाई
विरोध करने वाले लोगों ने जिग्नेश मेवाणी पर आरोप लगाए कि वह लोकल पुलिसवालों को निशाना बनाते रहते हैं और उनकी बेइज्जती भी करते रहते हैं. गुजरात कांग्रेस नेता लालजी देसाई (Lalji Desai) ने कहा कि कुछ दिन पहले मेवाणी ने आम लोगों के साथ मिलकर एक स्कूल के बराबर में ड्रग्स बेचने वाली दुकान पर पब्लिक रेड की थी और उनके खिलाफ एक्शन की बात कही थी. देसाई ने आगे कहा कि इसके जवाब में गुजरात के गृह मंत्री ने कहा कि अगर कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति कानून की बात करता है तो चिंता मत करो, मैं यहां पर हूं. उन्होंने कहा कि गुजरात में आज ड्रग्स की सप्लाई बेरोकटोक हो रही है और उन लोगों पर एक्शन लेने की बजाय राज्य के गृह मंत्री कह रहे हैं कि पुलिसवालों को कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का विरोध करना चाहिए.
16 हजार करोड़ रुपये जब्त किए गए ड्रग्स
कांग्रेस नेता दावा किया कि गुजरात में आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार गृह मंत्रालय में है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने खुद कहा था कि गुजरात में सबसे ज्यादा करप्शन राजस्व विभाग में है और उसके बाद होम मिनिस्ट्री है. देसाई ने दावा किया कि गुजरात में बीते चार सालों में करीब 16 हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए गए हैं, लेकिन इनमें से किसी भी मामले में कोई दोषी नहीं मिला. साथ ही 21 नवंबर को मेवाणी थराड शहर के शिवनगर के कुछ लोगों के सथ नए बने वाव-थराड जिले के पुलिस सुपरिटेंडेंट के ऑफिस गए और इलाके में शराब और ड्रग्स की बड़े पैमाने पर बिक्री का आरोप है.
यह भी पढ़ें- अरुणाचल में सियासी तापमान: कैश, दबाव और मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप, कांग्रेस आयोग की शरण में
