Home राज्य शादी की 18वीं सालगिरह पर हेमंत सोरेन की पत्नी ने कह दी बड़ी बात

शादी की 18वीं सालगिरह पर हेमंत सोरेन की पत्नी ने कह दी बड़ी बात

by Rashmi Rani
0 comment
18th wedding anniversary Hemant Soren

‘योद्धा की जीवनसाथी हूं और हमेशा उनकी ताकत बनी रहेंगी’

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने अपनी शादी की 18वीं सालगिरह पर कहा कि वो एक योद्धा की जीवनसाथी हैं और हमेशा उनकी ताकत बनी रहेंगी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भले ही शादी की सालगिरह पर उनके पति परिवार के साथ न हो लेकिन वो भावुक नहीं होंगी, क्योंकि हेमंत साजिश से बाहर निकलेंगे और एक विजेता के रूप में उभरेंगे। झामुमो गठबंधन के 5 जनवरी को बहुमत साबित करने और हेमंत सोरेन के झारखंड विधानसभा में जबरदस्त भाषण देने के बाद कल्पना ने एक्स पर घोषणा की,‘‘अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।’’

कल्पना हेमंत सोरेन को बताया योद्धा

कल्पना ने आगे पोस्ट में कहा कि जब तक झारखंड के योद्धा यानी हेमंत सोरेन केंद्र और बीजेपी की साजिश को हराकर हमारे पास नहीं आते हैं, तब तक मैं उनकी जिम्मेदारी संभालूंगी। हमारे बहादुर योद्धाओं ने अन्याय और दबाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और अब फिर से समय आ गया है। आपका प्यार और आशीर्वाद बना रहना चाहिए।”

विश्वास मत में जीत के बाद राहुल ने की थी मुलाकात

झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के विश्वास मत में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन से मुलाकात की थी। तो वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी कल्पना सोरेन के साथ राहुल की एक तस्वीर साझा की थी।

विश्वास मत से पहले सोरेन ने दिया था भाषण

विश्वास मत से पहले सदन को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा था 31 जनवरी भारत के इतिहास में एक काला अध्याय है। राजभवन के आदेश पर एक सीएम को गिरफ्तार किया गया। बीजेपी नहीं चाहती कि एक आदिवासी सीएम झारखंड में पांच वर्ष पूरे करे, उन्होंने अपने खुद के शासनकाल में ऐसा नहीं होने दिया।” उन्होंने कहा, ”हालांकि, मैं अभी आंसू नहीं बहाऊंगा। मैं सामंती ताकतों को उचित समय पर करारा जवाब दूंगा।”

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?