Home Top News भगौड़े मेहुल चोकसी को आना ही होगा भारत! बेल्जियम कोर्ट में प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका खारिज

भगौड़े मेहुल चोकसी को आना ही होगा भारत! बेल्जियम कोर्ट में प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका खारिज

by Live Times
0 comment
Mehul Choksi Extradition

Mehul Choksi Extradition: बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की अपील खारिज कर दी, जिसमें उसने भारत के प्रत्यर्पण को चुनौती दी थी.

10 December, 2025

Mehul Choksi Extradition: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी और भगौड़े बिजनेसमैन मेहुल चोकसी को बड़ा झटका लगा है. बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की अपील खारिज कर दी है, जिसमें उसने भारत में प्रत्यर्पण को चुनौती दी थी. भारत ने मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट द्वारा जारी अरेस्ट वारंट के आधार पर 27 अगस्त, 2024 को बेल्जियम को प्रत्यर्पण याचिका भेजी थी. चोकसी ने प्रत्यर्पण के खिलाफ कोर्ट में अपील की थी, जिसे कोर्ट ने खारीज कर दिया है. चोकसी का आखिरी दांव फेल होने के बाद अब उसे भारत वापस आना ही होगा.

इस आधार पर कोर्ट ने खारिज की याजिका

कोर्ट के प्रवक्ता, एडवोकेट-जनरल हेनरी वेंडरलिंडन ने कहा, कोर्ट ने अपील खारिज कर दी और भारत की याचिका को सही ठहराया. अधिकारियों ने कहा कि उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अब शुरू होगी. इससे पहले कोर्ट ऑफ अपील्स ने फैसला सुनाया था कि 13,000 करोड़ रुपये के PNB स्कैम के मुख्य आरोपी चोकसी को अगर भारत प्रत्यर्पित किया जाता है, तो फेयर ट्रायल से मना किए जाने या उसके साथ बुरा बर्ताव होने का “कोई रिस्क” नहीं है और उसके साथ वहां टॉर्चर या अमानवीय और अपमानजनक बर्ताव को कोई खतरा नहीं है.

ठोस सबूत नहीं दे पाया चोकसी

चोकसी की अपील खारिज करते हुए, कोर्ट ऑफ अपील्स ने कहा कि बिजनेसमैन टॉर्चर या न्याय से इनकार के असली और ठोस सबूत नहीं दे पाया. कोर्ट ने कहा कि चोकसी ने जो डॉक्यूमेंट्स जमा किए हैं, वे उसके इस दावे को साबित नहीं करते कि वह पॉलिटिकल ट्रायल का विषय है. कोर्ट ने भगोड़े की इस बात को भी खारिज कर दिया कि उसे मई 2021 में भारतीय अधिकारियों के कहने पर एंटीगुआ और बारबुडा में किडनैप किया गया था.भारत ने बेल्जियम को चोकसी की सुरक्षा, भारत में ट्रायल के दौरान उस पर लगने वाले आरोपों, जेल के इंतज़ाम, ह्यूमन राइट्स और मेडिकल ज़रूरतों के बारे में भरोसे दिलाया.

13,000 करोड़ के घोटाले का आरोपी है चोकसी

चोकसी स्कैम का पता चलने से कुछ दिन पहले जनवरी 2018 में एंटीगुआ और बारबुडा भाग गया था. उसे बेल्जियम में देखा गया, जहां उसने कथित तौर पर इलाज करवाया था. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि घोटाले में 13,000 करोड़ की कुल रकम में से, अकेले चोकसी ने 6,400 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है.

यह भी पढ़ें- ‘किसी संदिग्ध नागरिक को जांच करने से रोका’, SC ने नागरिकता को लेकर EC से किए सवाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?