kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार आतंकी एनकाउंटर में मारा गया है.
24 July, 2024
kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना ने भी आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. आतंकियों के लिए भारतीय सेना अब काल बन गई है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी एनकाउंटर में मारा गया है. वहीं, इस एनकाउंटर में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. कुपवाड़ा में हुए मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
एक एनसीओ शहीद
श्रीनगर में तैनात सेना के विंग चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने 23-24 जुलाई को मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकी को मार गिराया. सेना ने बताया कि गोलीबारी में एक आतंकी को मार गिराया गया और एक एनसीओ शहीद हो गया है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
ऑपरेशन ऑलआउट जारी
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ऑपरेशन ऑलआउट जारी है. मिली जानकारी के अनुसार अभी भी कुपवाड़ा के जंगलों में कई आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को ही आतंकि विरोधी अभियान शुरू किया है.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
