माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें कुंवर मांझी नामक एक खूंखार माओवादी मारा गया. सरकार ने मारे गए नक्सली पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
Bokaro: झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक एके-47 राइफल बरामद की गई है. सुरक्षा बलों ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया है. तलाशी अभियान अभी जारी है. झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में 5 लाख रुपए का इनामी माओवादी मारा गया. जबकि मुठभेड़ के दौरान एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में एक नागरिक की भी मौत हो गई. सूचना के आधार पर सीआरपीएफ ने गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगल को घेर लिया. इस दौरान बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने जंगल में छापेमारी की.
घटनास्थल से एके-47 राइफल बरामद
पुलिस महानिदेशक गुप्ता ने कहा कि माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें कुंवर मांझी नामक एक खूंखार माओवादी मारा गया. सरकार ने मारे गए नक्सली पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस महानिदेशक गुप्ता ने बताया कि मृतक सीआरपीएफ जवान की पहचान असम के कोकराझार निवासी परनेश्वर कोच के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक एके-47 राइफल बरामद की गई है.सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान अभी जारी है. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर रांची लाया जा रहा है, जहां पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को उनके घर भेज दिया जाएगा. पुलिस महानिदेशक गुप्ता ने कहा कि झारखंड की 95 प्रतिशत नक्सल समस्या समाप्त हो चुकी है.
शहीद परिवार के साथ असम सरकार
पुलिस महानिदेशक गुप्ता ने कहा कि जनवरी से अब तक 20 से अधिक शीर्ष नक्सली या तो मारे गए हैं, गिरफ्तार किए गए हैं या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सीआरपीएफ जवान के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम हमेशा उनके (उनके परिवार) समर्थन के लिए मौजूद रहेंगे और यह बलिदान अमर रहेगा. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमारा प्रयास व्यर्थ नहीं जाएगा क्योंकि हमारी सेनाएं देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अपनी शक्ति का प्रयोग कर रही हैं. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया करना सरकार का मकसद है. पुलिस महानिदेशक गुप्ता ने लोगों से हथियार छोड़कर विकास और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है. कहा कि सरकार ऐसे लोगों के हितों की रक्षा करेगी.
ये भी पढ़ेंः इंसानियत शर्मसार! नशे की हालत में पति की हत्या की और फिर शव को… रोंगटे खड़े कर देगा मामला