Home Latest News & Updates सागर में भीषण हादसा: ट्रक-पुलिस वाहन में आमने-सामने टक्कर, मुरैना बम निरोधक दस्ते के 4 जवानों की मौत

सागर में भीषण हादसा: ट्रक-पुलिस वाहन में आमने-सामने टक्कर, मुरैना बम निरोधक दस्ते के 4 जवानों की मौत

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Road Accident

MP Accident: मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार को भीषण हादसे में चार जवानों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई.

MP Accident: मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार को भीषण हादसे में चार जवानों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई. घटनास्थल पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया. घायल जवान को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार को एक ट्रक और पुलिस वाहन की आमने-सामने जारदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए. वाहन में सवार मुरैना के बम निरोधक दस्ते के चार कांस्टेबल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब चार बजे सागर जिले में बांदरी और मालथोन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर हुआ.

बालाघाट से ड्यूटी कर लौट रहा था दस्ता

मुरैना बम निरोधक टीम का वाहन बालाघाट से ड्यूटी कर वापस लौट रहा था. बांदरी के थाना प्रभारी निरीक्षक सुमेर जगत ने बताया कि बम का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने वाले दस्ते के जवानों को ले जा रहा वाहन राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान कांस्टेबल प्रद्युम्न दीक्षित, कांस्टेबल अमन कौरव, ड्राइवर परमलाल तोमर (सभी मुरैना के रहने वाले) और डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड के रहने वाले) के रूप में हुई है. घटना में एक और कांस्टेबल राजीव चौहान को गंभीर चोटें आईं हैं.

मुरैना और भिंड में गहरा शोक

अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को तुरंत भोपाल के बंसल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई. उन्होंने कहा कि श्वान दस्ते का एक कुत्ता सुरक्षित है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे और राहत अभियान शुरू किया. अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया जांच से प्रतीत होता है कि पुलिस गाड़ी के ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भीषण हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि मृत जवानों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. इस दुर्घटना से मुरैना और भिंड जिलों में गहरा शोक व्याप्त है.

ये भी पढ़ेंः जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर बस-ट्रक की भीषण टक्कर, 4 की मौत 27 घायल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?