Home Latest News & Updates नेपाल के साथ भारत अपने आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को करेगा और मजबूत, व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

नेपाल के साथ भारत अपने आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को करेगा और मजबूत, व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Narendra Shivaji Patel

मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश और नेपाल के बीच अनूठे और विशेष सांस्कृतिक संबंध हैं और हम इसे और बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

Bhopal: आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए भारत अपने पड़ोसी राज्य नेपाल के साथ संबंधों को और मजबूत करेगा. दोनों देशों के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को भी बढ़ावा देने पर बल दिया गया. मध्य प्रदेश के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा है कि मध्य प्रदेश और नेपाल के बीच अनूठे और विशेष सांस्कृतिक संबंध हैं जिन्हें और मज़बूत किया जाएगा. भारत तथा पड़ोसी देश के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे.

मध्य प्रदेश और नेपाल के बीच अनूठे संबंध

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री शनिवार शाम यहां भारत स्थित नेपाल दूतावास और पीएचडीसीसीआई भारत-नेपाल केंद्र द्वारा आयोजित ‘भारत-नेपाल आर्थिक सहयोग सम्मेलन 2025’ में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और नेपाल के बीच अनूठे और विशेष सांस्कृतिक संबंध हैं और हम इसे और बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को और बढ़ाने तथा भारत में नेपाली व्यवसायों के आधार को मज़बूत करने के लिए (मुख्य रूप से मध्य प्रदेश और मध्य भारत पर ध्यान केंद्रित करते हुए) यह बैठक ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है. यह निश्चित रूप से दो मित्र देशों भारत और नेपाल के बीच व्यापार करने में आसानी को और बेहतर बनाने में मदद करेगी.

डिजिटल और ऊर्जा क्षेत्र में काफी प्रगति

इस कार्यक्रम में नेपाल के वरिष्ठ राजनयिकों के अलावा पड़ोसी देश के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और उद्योग जगत के नेता भी शामिल हुए. पीएचडीसीसीआई के भारत-नेपाल केंद्र के सचिव अतुल के. ठाकुर ने कहा कि हाल के वर्षों में भारत-नेपाल द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों, विशेष रूप से कनेक्टिविटी – भौतिक, डिजिटल, ऊर्जा और लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्रों में पर्याप्त प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि नेपालगंज, भैरहवा और दोधरा-चांदनी में यह सड़कों, पुलों, सीमा पार रेलवे, एकीकृत चेक पोस्ट और पेट्रोलियम पाइपलाइनों से संबंधित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निरंतर कार्यान्वयन में प्रकट होता है.

ये भी पढ़ेंः MP में राम और कृष्ण से जुड़े स्थानों को तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित करेगी सरकार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?