Kashish Kapoor News : बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर के घर में चोरी हो गई है. इसके बाद से एक्ट्रेस ने अंबोली पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
Kashish Kapoor News : एक्ट्रेस कशिश कपूर ने अपने बेबाक अंदाज से बिग बॉस में तहलका मचा दिया था. उन्हें इसके पहले रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 15 में देखा गया था. अब उन्हें लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जी हां, एक्ट्रेस के अंधेरी स्थित घर पर चोरी हो गई है. ये चोरी उनके हाउस हेल्पर ने की है. आरोपी ने 4 लाख की चोरी कर ली है और अब वह फरारा है. इस घटना के बाद से कशिश ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी. साथ ही अंबोली पुलिस स्टेशन में FIR भी दर्ज किया है.
हाउस हेल्पर ने की चोरी
मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी में रहने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर पर काम करने वाले हाउस हेल्पर ने 4 लाख रुपये चुरा लिए जिसे लेकर वह अब फरार है. अंबोली पुलिस ने आरोपी सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ चोरी की FIR दर्ज कर ली है.
इतनी ही नहीं क्राइम ब्रांच की टीम भी उसकी तलाश करने में जुट गई है. बता दें कि सचिन बीते 5 महीने से एक्ट्रेस के वहां काम कर रहा था. वह सुबह के समय 11:30 बजे ड्यूटी पर आता और 1 बजे काम कर चला जाता.
यह भी पढ़ें: कौन हैं सारा अर्जुन? जो रणवीर की फिल्म धुरंधर के फर्स्ट लुक में आई नजर; हर जगह हो रही है…
कशिश ने पुलिस को बताया
अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में कशिश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी अलमारी के एक दराज में कैश रखी थी और 6 जुलाई को जब उन्होंने देखा तो दराज में केवल 7 लाख मिले. हालांकि, 9 जुलाई को जब उन्होंने बिहार में अपनी मां को भेजने के लिए कुछ पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्होंने पाया कि दराज में केवल 2.5 लाख ही बचे थे. बाकी 4.5 लाख गायब हो गए थे. तलाशी लेने के बाद भी पैसे नहीं मिले.
मामला हुआ दर्ज
घर में कैश न मिलने पर जब पुलिस पूछताछ करने पर पहुंची तो सचिन घबरा गया. जब कशिश ने उसकी जेबें चेक करने को कहा तो, उसने साफ मना कर दिया और बाद में 50,000 कैश लेकर भाग गया. कशिश कपूर की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार घरेलू हाउस हेल्पर की तलाश शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: ‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने पहले दिन बिखेरी निराशा, बॉक्स ऑफिस का हाल देख चौंक जाएंगे आप
