सीमेंट लदा ट्रक संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया.
Jhabua: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया.हादसा इतना भाषण था कि बोलेरो के परखचे उड़ गए. घटनास्थल पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार तड़के सीमेंट लदे ट्रक के बोलेरो पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर घायल हो गए.
संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास बिगड़ा ट्रक का संतुलन
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बुधवार तड़के करीब 2.30 बजे हुई जब पीड़ित बोलेरो से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. मृतकों में पांच नाबालिग शामिल हैं. घटना के संबंध में झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने पीटीआई को बताया कि हादसा मेघनगर तहसील क्षेत्र में हुआ. उन्होंने कहा कि सीमेंट लदा ट्रक संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (आरओबी) को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बोलेरो पर पलट गया. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखचे उड़ गए. हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
शादी समारोह से लौट रहे थे बोलेरोसवार
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित दो परिवारों के थे और भावपुरा में एक विवाह समारोह से मेघनगर तहसील के अंतर्गत अपने पैतृक गांव शिवगढ़ महुदा लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश खापेड़ (40), सावली खापेड़ (35), विनोद खापेड़ (16), पायल खापेड़ (12), माधी बामनिया (38), विजय बामनिया (14), कांता बामनिया (14), रागिनी (9) और अकली परमार (35) के रूप में हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए थांदला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ेंः जब अभिनेत्री विद्या बालन ने ठुकराया था डिनर का निमंत्रण, विवादों से पुराना नाता रहा है मंत्री विजय शाह का
