Home Top News ‘दिल्ली में बिना आवास दिए नहीं टूटेंगी झुग्गियां’, CM रेखा गुप्ता का एलान, अफवाहों पर कही ये बात

‘दिल्ली में बिना आवास दिए नहीं टूटेंगी झुग्गियां’, CM रेखा गुप्ता का एलान, अफवाहों पर कही ये बात

by Vikas Kumar
0 comment
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी टूटने की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी टूटने की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Delhi CM Rekha Gupta: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने झुग्गी-झोपड़ियों को ढहाने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों को ढहाने के बारे में “अफवाह” फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी. अहम ये है कि अवैध ध्वस्तीकरण पर दिल्ली सरकार ने हाल ही में एक बैठक की थी. अवैध ध्वस्तीकरण पर बैठक करने वाली सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि झुग्गियों को उनके निवासियों को स्थायी आवास दिए बिना नहीं तोड़ा जाएगा. इस बैठक में और भी कई अहम मुद्दों पर विचार किया गया.

बैठक में क्या निर्णय लिया गया?

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के दस्तावेजों वाले किसी भी स्ट्रीट वेंडर को उनके स्थानों से विस्थापित नहीं किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली की बीजेपी सरकार को दक्षिण दिल्ली में मद्रासी कैंप झुग्गी-झोपड़ियों को ढहाने को लेकर विपक्षी दलों की काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बीजेपी लगातार विपक्षी दलों के आलोचना पर पलटवार करने में जुटी हुई है.

क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता?

सीएम रेखा गुप्ता ने इस संबंध में एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, “कुछ लोग झुग्गी-झोपड़ियों को ढहाने के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं, जबकि सरकार ने आश्वासन दिया है कि निवासियों को स्थायी आवास दिए बिना किसी भी झुग्गी-झोपड़ी को नहीं तोड़ा जाएगा.” बैठक के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को झुग्गी बस्तियों में सीवेज, जल निकासी, पेयजल, सड़कें, स्ट्रीट लाइटिंग, सामुदायिक शौचालय और अपशिष्ट प्रबंधन को बनाए रखने का निर्देश दिया. वो बोलीं, “यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें अन्य शहरवासियों के समान सुविधाएं मिलें. हमारा लक्ष्य केवल पुनर्विकास नहीं है, बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना भी है.” अहम ये भी है कि दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी गिराए जाने को लेकर लगातार अफवाहें फैलाई जा रही हैं. झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग डर के साए में जीने को विवश हैं. दिल्ली की पूर्व आम आदमी पार्टी भी इस मुद्दे पर दिल्ली की बीजेपी सरकार को घेरने में जुटी है. आम आदमी पार्टी के कई नेता बीजेपी को उसका घोषणापत्र भी याद दिला रहे हैं. दक्षिण दिल्ली में मद्रासी कैंप झुग्गी-झोपड़ियों को ढहाने का मामला भी काफी जोर पकड़ रहा है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि लोगों को घर नहीं दिया जा रहा बल्कि उनके घरों को तोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फिर टेंशन में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन! अब क्लासरूम घोटाले में ACB ने भेजा समन, ये है आरोप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?