Home Latest News & Updates प्रेम की अनोखी मिसाल: नांदेड़ में युवती ने प्रेमी के शव से रचाई शादी, पिता-भाई पर हत्या का आरोप, गिरफ्तार

प्रेम की अनोखी मिसाल: नांदेड़ में युवती ने प्रेमी के शव से रचाई शादी, पिता-भाई पर हत्या का आरोप, गिरफ्तार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
murder

Nanded Murder: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. 21 वर्षीय आंचल ने अपने प्रेमी के शव से शादी कर ली.

Nanded Murder: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. 21 वर्षीय आंचल ने अपने प्रेमी के शव से शादी कर यह साबित कर दिया कि मौत भी उसका रिश्ता नहीं तोड़ सकती. प्रेमी की उसके ही पिता और दो भाइयों ने हत्या कर दी थी. आंचल का रोते-बिलखते प्रेमी के घर पहुंचकर परिजनों को फांसी देने की मांग करना और शव का हाथ पकड़कर विवाह-रिवाज़ निभाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. पुलिस ने बताया कि उसका प्रेमी सक्षम ताते (20) गुरुवार शाम पुराने गंज इलाके में अपने दोस्तों के साथ खड़ा था. इसी दौरान उसके और आंचल के भाई हिमेश ममीदवार के बीच झगड़ा हो गया. अधिकारी ने कहा कि हिमेश ने सक्षम पर गोली चलाई. गोली उसकी पसलियों में जा लगी. इसके बाद सक्षम के सिर पर एक पत्थर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

रिश्ते के खिलाफ थे परिवारवाले

पुलिस ने बताया कि हिमेश, उसके भाई साहिल (25) और उसके पिता गजानन ममीदवार (45) को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदहवास आंचल ने अपने प्रेमी के शव से यह कहते हुए शादी कर ली कि इससे उसका प्यार अमर हो जाएगा. अंचल ने सक्षम की हत्या के लिए अपने पिता और भाइयों के लिए मृत्युदंड की मांग की. कहा कि मैं पिछले तीन सालों से सक्षम से प्यार करती थी, लेकिन मेरे पिता जातिगत मतभेदों के कारण हमारे रिश्ते के खिलाफ थे. मेरे परिवार वाले अक्सर सक्षम को जान से मारने की धमकी देते थे. अब मेरे पिता, भाइयों हिमेश और साहिल ने भी ऐसा ही किया है. मुझे न्याय चाहिए. मैं चाहती हूं कि आरोपियों को फांसी की सज़ा मिले. आंचल ने कहा कि अब वह सक्षम के घर में ही रहेगी.

छह लोगों पर हत्या का केस

पुलिस ने कहा कि सक्षम और मुख्य आरोपी हिमेश दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं. कभी दोनों करीबी दोस्त थे. पुलिस ने कहा कि ममीदवार परिवार आंचल के सक्षम के साथ रिश्ते का विरोध करता था, लेकिन दोनों के इसे खत्म करने से इनकार करने के कारण अंतत: सक्षम की हत्या कर दी गई. इतवारा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता, एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मामले में छह लोगों पर हत्या, गैरकानूनी रूप से एकत्र होने, दंगा करने और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बैंकॉक में गैंगस्टर गिरफ्तार, गोल्डी ढिल्लो से था गहरा कनेक्शन, वांछित हरसिमरन लाया गया भारत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?