Home Top News कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ जैसी स्थिति, इंडोनशिया में खाने की तलाश में जुटे लोग; 442 लोगों की मौत

कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ जैसी स्थिति, इंडोनशिया में खाने की तलाश में जुटे लोग; 442 लोगों की मौत

by Sachin Kumar
0 comment
Indonesian residents hunt food water after deadly floods

Indonesia News : इंडोनेशिया में बाढ़ और भूस्खलन ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया है. बीते हफ्ते आई आपदा ने लोगों के सामने भोजन और पीने के पानी का संकट खड़ा कर दिया है.

Indonesia News : इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर बीते एक हफ्ते पहले आई बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी है. बाढ़ आने के एक हफ्ते वहां पर लोग खाने और पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं और अब तक वहां पर 442 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अभी लापता लोगों की तलाश की जा रही है और मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. वहीं, अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 2,90,700 लोग बेघर हो गए हैं. दूसरी तरफ बाढ़ की वजह से लैंडलाइस्ड हो गई और द्वीप के कुछ हिस्से कट गए, अब बचाव कार्यों में जुटे लोगों को वहां पर मौजूद लोगों से संपर्क करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

जीवित रहने के लिए लूटपाट कर रहे हैं लोग

नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के मुताबिक, इंडोनेशिया के तीन प्रांतों नॉर्थ सुमात्रा, वेस्ट सुमात्रा और आचे में 402 और लोग लापता हो गए हैं और खराब मौसम होने की वजह से बचाव कार्य में काफी समस्या सामने आ रही है. मदद पहुंचाने में सबसे ज्यादा समय सिबोल्गा और नॉर्थ सुमात्रा के सेंट्रल तपनौली जिले में लग रहा है. कुछ लोग तो कमर तक भरे बाढ़ के पानी में चलकर खराब हो चुके कन्वीनियंस स्टोर तक पहुंचे हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा चिंताजनक बात यह रही कि भोजन और पीने के पानी की भारी किल्लत के बीच स्थानीय लोग जीवित रहने के लिए लूटपाट कर रहे हैं. चावल, दवाईयां, गैस-सिलेंडर और जरूरत का सामान लेकर भाग रहे हैं.

मानवीय सहायता के भेजे 11 हेलीकॉप्टर

वहीं, पुलिस का कहा है कि उन्हें शनिवार की शाम को दुकानों में तोड़-फोड़ की खबरें मिली हैं और व्यवस्था ठीक करने के लिए लोकल पुलिस को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को यकीन नहीं था कि उनके पास खाद्य पदार्थ पहुंचेंगे या नहीं और उन्होंने लूटपाट का रास्ता चुना. वहीं, सहायता सामग्री पहुंचाने के लिए 11 हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं और यह मदद खासकर उन इलाकों में भेजी जा रही है जहां पर जमीन से रास्ता कट गया है. इसके अलावा कैबिनेट सेक्रेटेरिएट ने प्रभावित इलाकों में मिलिट्री द्वारा सप्लाई गिराए जाने का फुटेज जारी किया. नॉर्थ तपनौली गांव में बचे हुए लोगों मदद ले जा रहे हेलीकॉप्टरों को देखकर हाथ हिलाया. इसी बीच मदद के लिए चार नेवी जहाज एक पोर्ट पर रुके.

यह भी पढ़ें- सपा नेता का SIR पर बड़ा हमला: चर्चा न होने पर संसद ठप करने की धमकी, कहा- EC मूकदर्शक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?