Home Top News डरा रहा कोरोना! देश भर में कुल 6100 के पार पहुंचे एक्टिव केस, जानिए कितनों की हुई मौत?

डरा रहा कोरोना! देश भर में कुल 6100 के पार पहुंचे एक्टिव केस, जानिए कितनों की हुई मौत?

by Rishi
0 comment
Covid-19 Surge In India

Covid-19 Latest Update: सभी राज्यों को निर्देशित किया गया है कि ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चत करना है. भारत में अभी कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,133 है.

Covid-19 Latest Update: देशभर में इस समय कोरोना का कहर जारी है. बीते कुछ दिनों के भीतर लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा हालात ऐसे हैं कि देश भर में एक्टिव कोरोना केस 6100 के पार पहुंच चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 769 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़े के मुताबिक केरल देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है. गुजरात, बंगाल और दिल्ली में भी कोरोना के मामले काफी ज्यादा हैं.

केंद्र ने राज्य सरकारों को दिए निर्देश

गौर करने वाली बात है कि केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते हालात को देखते हुए ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. सभी राज्यों को निर्देशित किया गया है कि ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चत करना है. भारत में अभी कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,133 है. पिछले 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की वायरस के चलते मृत्यु हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण थे जिन्हें घर पर ही उपचार देकर ठीक कर दिया गया है. बात करें इस साल कोरोना से मरने वाले लोगों की तो जनवरी 2025 से कुल 65 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

कैसे बीमार करता है कोरोना?

कोरोना वायरस मानव शरीर में श्वसन तंत्र के माध्यम से प्रवेश करता है, मुख्य रूप से नाक, मुँह या आँखों के जरिए, जब कोई व्यक्ति संक्रमित बूंदों को साँस लेता है या दूषित सतह को छूने के बाद चेहरा छूता है. वायरस शरीर की कोशिकाओं में मौजूद ACE2 रिसेप्टर्स से जुड़ता है, खासकर फेफड़ों, हृदय और अन्य अंगों में. यह कोशिकाओं के अंदर प्रवेश कर अपनी प्रतिकृति बनाता है, जिससे प्रतिरक्षा प्रणाली सक्रिय होती है. इससे बुखार, खाँसी, साँस लेने में तकलीफ और थकान जैसे लक्षण उत्पन्न होते हैं. गंभीर मामलों में, वायरस फेफड़ों में सूजन या साइटोकाइन तूफान पैदा कर सकता है, जो अंगों को नुकसान पहुँचाता है और मृत्यु का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ें..‘हमने राजा को खोया लेकिन अब..’, राजा रघुवंशी की मां ने बहू सोनम की गिरफ्तारी पर क्या कहा?

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00