पुलिस ने कहा कि दोस्ताना संबंध स्थापित करने के बाद उसने उसे एक महंगा उपहार पार्सल से भेजने का वादा किया. आरोपियों ने नकली पहचान का इस्तेमाल किया.
Thane: मुंबई की एक महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 49 लाख रुपए ठग लिए. ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. महाराष्ट्र के नवी मुंबई की 46 वर्षीय एक महिला को विदेश से उपहार भेजने के बहाने 49.59 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा. एक धोखेबाज ने खुद को सीमा शुल्क अधिकारी बताकर ठगा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी जून और अगस्त 2024 के बीच हुई थी, लेकिन नवी मुंबई के ऐरोली निवासी पीड़िता द्वारा शुक्रवार को रबाले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद इसका पता चला.
लंदन के व्यक्ति ने की पीड़िता से दोस्ती
लंदन से होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर पीड़िता से संपर्क किया था. पुलिस ने कहा कि दोस्ताना संबंध स्थापित करने के बाद उसने उसे एक महंगा उपहार पार्सल से भेजने का वादा किया. इसके तुरंत बाद एक महिला ने पीड़िता से संपर्क किया और दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारी होने का दावा किया. अधिकारी ने कहा कि महिला ने पीड़िता से कहा कि पार्सल आ गया है, लेकिन विभिन्न शुल्कों का भुगतान करने के बाद ही उसे ले जाने की मंजूरी दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने कई हफ्तों में 49,59,999 रुपये आरोपियों द्वारा बताए गए कई बैंक खातों में ट्रांसफर किए.
नहीं मिला उपहार, तब हुआ ठगी का एहसास
पीड़िता से सीमा शुल्क, विदेशी मुद्रा शुल्क और पार्सल हैंडलिंग शुल्क के नाम पर पैसे मांगे गए. पैसे की मांग बढ़ने और भेजा गया पार्सल नहीं पहुंचने पर पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. संदिग्धों से संपर्क करने के असफल प्रयासों के बाद उसने पुलिस से संपर्क किया. इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) (धोखाधड़ी), धारा 3 (5) (सामान्य इरादा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला कि दोनों आरोपियों ने नकली पहचान का इस्तेमाल किया.
साइबर सेल कर रही जांच
उन्होंने कहा कि उनके असली नाम और पते का पता लगाना अभी बाकी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले को अब आगे की जांच के लिए साइबर सेल को सौंप दिया गया है. नवी मुंबई पुलिस ने लोगों से उपहार प्रस्ताव या धन हस्तांतरण से जुड़े सोशल मीडिया इंटरैक्शन से सावधान रहने का आग्रह किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पहचान सत्यापित करें और अपुष्ट दावों के आधार पर भुगतान करने से बचें.
ये भी पढ़ेंः छात्र ने जाली दस्तावेज लगाकर हासिल किया अमेरिकी वीजा, एयरपोर्ट पर पकड़ाया, भारत में गिरफ्तार