ठेकेदारों और अधिकारियों सहित 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसमें 2017-2023 तक मीठी नदी की सफाई में 65 करोड़ के घोटाले का आरोप था.
Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया पर ED ने शिकंजा कस दिया है. अभिनेता पर मीठी नदी की सफाई में 65 करोड़ के घोटाले का आरोप है. 65 करोड़ रुपये के मीठी नदी की सफाई घोटाले से जुड़े मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया पेश हुए. अधिकारियों ने बताया कि मोरिया को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. वह सुबह करीब 10.30 बजे दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित संघीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचे.
6 जून को 15 स्थानों पर ली गई थी तलाशी
अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने छह जून को मुंबई और केरल के कोच्चि में 15 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली थी, जिसमें यहां बांद्रा (पश्चिम) इलाके में डिनो मोरिया के परिसर, उनके भाई सैंटिनो से जुड़े परिसर, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कुछ अधिकारी और ठेकेदार आदि शामिल थे. उन्होंने बताया कि कोच्चि में तलाशी ली गई क्योंकि बीएमसी को गाद निकालने के उपकरण उपलब्ध कराने वाली कंपनियों में से एक – मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड – इसी शहर में स्थित है. इस संबंध में ईडी के अधिकारियों ने बताया कि मीठी नदी घोटाले की जांच धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की जा रही है.
ठेकेदारों और अधिकारियों सहित 13 लोगों पर केस
ईडी का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की मई में दर्ज की गई प्राथमिकी से निकला है, जिसमें ठेकेदारों और अधिकारियों सहित 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. 2017-2023 तक मीठी नदी की सफाई के लिए दिए गए टेंडरों में 65.54 करोड़ का घोटाला किया गया था. मालूम हो कि यह नदी मुंबई से होकर बहती है. 2022 में आम निकाय की समाप्ति के बाद, नागरिक निकाय को राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित किया गया, जिसका नेतृत्व तब एकनाथ शिंदे कर रहे थे.
आपूर्तिकर्ता को पहुंचाया गया फायदा
पुलिस का कहना है कि बीएमसी अधिकारियों ने गाद निकालने के ठेके के लिए इस तरह से निविदा तैयार की कि इससे एक विशेष आपूर्तिकर्ता को लाभ हो. इसके अलावा ठेकेदारों ने मुंबई से गाद को बाहर ले जाने के लिए फर्जी बिल बनाए. 49 वर्षीय अभिनेता और उनके भाई से पिछले महीने भी इस मामले में मुंबई पुलिस ईओडब्ल्यू ने पूछताछ की थी. समझा जाता है कि मोरिया बंधुओं से पुलिस ने कथित बिचौलिए केतन कदम के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में पूछताछ की थी, जिसे मामले में एक अन्य आरोपी जय जोशी के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में अभिनेता के भाई सैंटिनो से जुड़ी एक कंपनी में किए गए वित्तीय लेन-देन के बारे में भी पूछताछ की गई थी.
2005 में बनी थी गाद निकालने की योजना
पुलिस के अनुसार, कदम और जोशी मीठी नदी से गाद निकालने का काम करने वाले ठेकेदारों को ‘सिल्ट पुशर’ मशीन और बहुउद्देश्यीय उभयचर पोंटून मशीन किराए पर देने में शामिल थे. मालूम हो कि 2021 में ईडी ने मोरिया की संपत्ति जब्त की थी. मुंबई में बाढ़ आने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने नदी से गाद निकालने की योजना 2005 में बनाई थी.
ये भी पढ़ेंः क्या फिर अलग-थलग पड़ेंगे उद्धव ठाकरे? CM फडणवीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात; BJP ने कही ये बात