Maharashtra Navnirman Sena: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को BMC चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को स्वीकार कर लिया.
Maharashtra Navnirman Sena: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को BMC चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को स्वीकार कर लिया. उन्होंने मराठी मानुष के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया. राज ठाकरे ने फेसबुक पर एक पोस्ट में BMC चुनावों को ‘शिव शक्ति और धन शक्ति’ की लड़ाई बताया और पार्टी कार्यकर्ताओं से इस हार से निराश न होने का आग्रह किया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों से पहले 20 वर्षों बाद अपने चचेरे भाई शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ हाथ मिलाया था. दोनों भाइयों ने धन संपन्न नगर निकाय पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए खुद को मराठी ‘अस्मिता’ के रक्षक के रूप में पेश किया था.
तीन दशक बाद ठाकरे परिवार का गढ़ खत्म
बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) ने 65 सीटें जीतीं, जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को 227 सदस्यीय नगर निकाय में केवल छह सीटें ही मिल सकीं, जो लगभग तीन दशकों से ठाकरे परिवार का गढ़ रहा है. राज ठाकरे ने एमएनएस और शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि यह लड़ाई आसान नहीं थी. यह संघर्ष “शिव शक्ति और धन की शक्ति” के बीच था. लेकिन फिर भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने डटकर मुकाबला किया. उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि एमएनएस को अपेक्षित परिणाम नहीं मिले, लेकिन निराश नहीं होना चाहिए. अगर सत्ता में बैठे लोग मराठी मानुष के हितों के खिलाफ काम करते हैं, तो हमारे पार्षद निश्चित रूप से उन्हें बेनकाब करेंगे.
हार का विश्लेषण करेगी पार्टी
उन्होंने कहा कि गठबंधन ने मराठी मानुष, भाषा और मराठी ‘अस्मिता’ के लिए लड़ाई लड़ी है. यह लड़ाई हमारा अस्तित्व है. आपको पता होना चाहिए कि ऐसी लड़ाइयां लंबी चलती हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की नगर निगम चुनाव में हार का विश्लेषण किया जाएगा. राज ठाकरे ने दावा किया कि सत्ताधारी दल मुंबई महानगर क्षेत्र और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में मराठी लोगों को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. इसलिए मराठी व्यक्ति के साथ मजबूती से खड़े रहें. चुनाव आते-जाते रहेंगे, लेकिन कभी मत भूलना कि हमारी सांस मराठी है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी और संगठन के पुनर्निर्माण के लिए काम पर लौटने का आग्रह किया. राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की भलाई के लिए वह हमेशा काम करते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः मुंबई पर खत्म हुआ ठाकरे राज, बीजेपी ने मारी बाजी, जानें महाराष्ट्र के 29 निगमों पर कौन जीता-हारा
News Source: Press Trust of India (PTI)
