Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालो से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. पहली बार अब गोकुलधाम में नए परिवार की एंट्री हो रही है.
20 August, 2025
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से दर्शकों की हंसी और खुशियों का पिटारा बना हुआ है. जेठालाल, बबिता जी, दयाबेन, भिड़े, पोपटलाल और बाकी सभी गोकुलधाम वासी घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं. हालांकि, किरदारों के साथ-साथ इस कॉमेडी शो का सबसे दिलचस्प पहलू रहा है, गोकुलधाम सोसाइटी. बीते इन सालों में कभी भी कोई नया परिवार इस सोसाइटी में नहीं आया. अब पहली बार मेकर्स ने इस परंपरा को तोड़ते हुए, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नई फैमिली की एंट्री कराई है.

नई एंट्री करेगी धमाल
प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने हाल ही में राजस्थानी परिवार का प्रोमो लॉन्च किया है. इसमें चार सदस्य हैं, पिता, मां और उनके दो बच्चे. बेटी बांसुरी एक नटखट, होशियार और चुलबुली बच्ची है, जिसकी मासूमियत दर्शकों को खूब भाने वाली है. वहीं बेटा वीर अपनी क्यूटनेस से शो में एक फ्रेशनेस एड करेगा. परिवार के मुखिया रतन सिंह एक बिजनेसमैन है. उनका साड़ियों का बिजनेस है. वहीं उसकी पत्नी रूपवती को एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ‘सेल्फी क्वीन’ के रूप में दिखाया गया है.
यह भी पढ़ेंः Rajinikanth की Coolie ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, War 2 को पीछे छोड़ आगे बढ़े थलाइवा

फर उठी दयाबेन की मांग
जहां इस नई फैमिली की एंट्री को लेकर कई फैन्स एक्साइटेड हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर बहुत से लोग अब भी दयाबेन की वापसी की मांग कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट किया, ‘पहले दया भाभी को वापस लाओ, फिर कुछ नया दिखाना.’ कुछ का कहना है कि नई कहानी का फोकस जेठालाल और बबिता जी की केमिस्ट्री को कम कर देगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की नई फैमिली शो में कितना कमाल करेगी. वैसे, अब भी फैंस की निगाहें दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की धमाकेदार वापसी पर टिकी हुई हैं. हां, मगर ये कहा जा सकता है कि 17 साल बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आया ये नया बदलाव शो की TRP के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः Param Sundari की रिलीज से पहले घर बैठे पार्टनर के साथ OTT पर देखें ये 5 रोमांटिक कॉमेडी फिल्म्स
