Home Top News सोती हुई लड़की पर सनकी आशिक ने फेंका एसिड, बिहार के मोतिहारी में प्यार का जुनून बना जानलेवा

सोती हुई लड़की पर सनकी आशिक ने फेंका एसिड, बिहार के मोतिहारी में प्यार का जुनून बना जानलेवा

by Neha Singh
0 comment
Motihari Acid Attack

Motihari Acid Attack: मोतिहारी जिले में एक पागल प्रेमी ने बदला लेने के लिए लड़की के ऊपर एसिड फेंक दिया. पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

27 January, 2026

बिहार के मोतिहारी में फिर एक बार एकतरफा प्यार ने लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी. सोमवार देर रात को पिताही थाना क्षेत्र में एक पागल आशिक ने लड़की के घर में जाकर उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया. लड़की अपनी मां के साथ घर में सो रही थी, उसी समय पागल प्रेमी ने उस पर एसिड फेंक दिया. लड़की दर्द से छटपटाने लगी. तेजाब की कुछ बूंदे मां के ऊपर भी गिरी, जिससे वह भी घायल हो गईं. तेजाब फेंककर लड़का वहां से फरार हो गया.

घर में घुसकर फेंका तेजाब

पीड़ित लड़की को आनन-फानन में शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. लड़की ग्रेजुएशन की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला शख्स उसका दूर का रिश्तेदार था, जिसने लड़की से बदला लेने के लिए उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया. घटना रविवार रात की है. वह रात को घर के अंदर घुसा और लाइट बंद कर दी. जब तक लड़की कुछ समझ पाती, आरोपी ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया. जब वह जोर से चिल्लाई तो घर के लोगों की नींद टूटी और सभी भागकर कमरे में आए, तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था.

बदला लेने के लिए किया हमला

छात्रा का चेहरा और शरीर का ऊपरी हिस्सा बूरी तरह से झुलस गया है. अस्ताल में उसका इलाज चल रहा है. घायल युवती ने पुलिस को बताया कि प्रियांशु उसे लगातार मैसेज करता था और उससे जबरदस्ती बातचीत करने का दबाव बनाता था. वह जबरन उससे शादी करना चाहता था. लगातार दबाव बनाने के कारण लड़की ने कुछ दिन उससे बात की, लेकिन बाद में उसने प्रियांशु से बात करने से इनकार कर दिया. लड़की ने प्रियांशु का नंबर ब्लॉक कर दिया. नाराज होकर युवक ने उससे बदला लेने का प्लान बनाया और इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.

आगे की जांच जारी

युवक के प्यार की सनक ने निर्दोष लड़की का पूरा जीवन खराब कर दिया. पीड़िता के पिता योधपुर में कपड़ा पेंटिंग का काम करते हैं. पीड़िता की एक बहन और एक छोटा भाई है. पुलिस ने आरोपी प्रियांशु को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. DSP ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह एक गंभीर अपराध है और पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- UGC विवाद में लगा इस्तीफों का भंडार, सिटी मजिस्ट्रेट के बाद BJP के इन नेताओं ने दिया इस्तीफा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?