Who is Nadeem Khan: एक्टर नदीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर अपनी नौकरानी के साथ 10 साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.
27 January, 2026
धुरंधर फिल्म में रहमान डकैत के कुक अखलाख का रोल निभाने वाले एक्टर नदीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि मुंबई में एक्टर को शादी का वादा करके अपनी घरेलू नौकरानी का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शिकायत के अनुसार, 41 वर्षीय महिला ने उन पर 10 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. चलिए जानते हैं एक्टर नदीम खान कौन है और उन्होंने किन फिल्मों में काम किया है.
धुरंधर में नदीम का किरदार
आदित्य धर की डॉयरेक्शन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ में नदीम खान का एक छोटा लेकिन असरदार रोल था. उन्होंने अखलाक का किरदार निभाया था, जो रहमान डकैत का कुक था और उसने रहमान के बेटे के खाने में मिलावट की थी. हालांकि, नदीम इस फिल्म से पहले भी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें से कई में उन्होंने सपोर्टिंग रोल किए हैं. उन्होंने बॉलीवुड, OTT प्लेटफॉर्म और टेलीविजन में अपना नाम बनाया है. बड़े पर्दे पर काम करने के अलावा, नदीम एक थिएटर आर्टिस्ट भी हैं.

कई फिल्मों में किया काम
नदीम खान के सोशल मीडिया अकाउंट्स से पता चलता है कि उन्होंने कई जाने-माने एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की है. ‘धुरंधर’ से पहले, उन्हें फिल्म ‘मिमी’ में देखा गया था, जिसमें पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन थे. नदीम इससे पहले ‘वध’, ‘मुखबिर: द स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई’, ‘मिसेज सीरियल किलर’ और ‘धड़क’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. वह जल्द ही ‘वध 2’ में दिखाई देंगे. हालांकि अब गिरफ्तारी के बाद उनके करियर पर संकट गहरा सकता है.
क्या है पूरा मामला
अधिकारी ने बताया कि महिला अलग-अलग एक्टर्स के यहां घरेलू नौकरानी का काम करती थी और सालों पहले नदीम खान से मिली थी. धीरे धीरे दोनों करीब आ गए थे. महिला ने आरोप लगाया है कि खान ने उससे शादी का वादा किया था और उसी भरोसे पर उसने 10 साल तक मालवानी में उसके घर और वर्सोवा स्थित अपने घर पर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. हालांकि, बाद में नदीम ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. महिला ने वर्सोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अब नदीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- EX PM के भाषण ने फूंकी Salman Khan के नए गाने में जान, इमोशनल कर देगी Battle of Galwan के ‘मातृभूमि’ की कहानी
