बारिश एकबार फिर मुंबई पर कहर बनकर टूटी है. जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं मौसम विभाग की हालिया भविष्यवाणी से लोग डरे हुए हैं.
Mumbai Rain: मुंबई में बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है. न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में अधिकारियों ने कुदरत के कहर से बेहाल हुई मायानगरी की जानकारी दी. अधिकारियों ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह मुंबई में लगातार बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया और सड़क यातायात, उपनगरीय ट्रेनें और मेट्रो रेल सेवाएं बाधित हैं. इस बीच मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी डरा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई और इसके आसपास के इलाकों के लिए भारी बारिश की आशंका जताई है. IMD के मुताबिक, आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होगी. अहम ये है कि बारिश की वजह से मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन भी प्रभावित हुई है जिसकी वजह से डेली पैसेंजर्स को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कितनी बारिश दर्ज की गई?
अधिकारियों ने कहा, “शहर में औसतन 95 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में क्रमशः 58 और 75 मिमी बारिश दर्ज की गई. मंगलवार को दोपहर 3.31 बजे 4.21 मीटर का हाई टाइड आने की उम्मीद है, उसके बाद 3.31 बजे 3.44 मीटर का एक और हाई टाइड आने की बात कही गई है. रात 9.41 बजे 1.86 मीटर का लो टाइड आएगा, जबकि मंगलवार को सुबह 9.10 बजे 1.33 मीटर का लो टाइड आने का अनुमान है. शहर और उपनगरों में लगातार बारिश हुई, बीच-बीच में भारी बारिश हुई, जिससे कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया. मध्य और पश्चिमी रेलवे पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी देरी से चल रही हैं.”

पैसेंजर्स को हो रहीं दिक्कतें
कुछ यात्रियों ने दावा किया कि सुबह के व्यस्त समय में मध्य रेलवे की सेवाएं 20 से 30 मिनट तक देरी से चल रही हैं. खबर है कि दोपहर में आजाद नगर स्टेशन पर ओवरहेड तारों पर प्लास्टिक शीट गिरने के बाद घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा लाइन पर मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही. मुंबई मेट्रो वन ने एक्स पर बताया, “सेवाएं अब सामान्य रूप से चल रही हैं. तेज हवाओं के कारण, पास के निर्माण स्थल से एक प्लास्टिक शीट आजाद नगर मेट्रो स्टेशन के पास ओवरहेड इलेक्ट्रिकल लाइन पर उड़ गई, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं.” मौसम विभाग के मुताबिक, हीटवेव और उमस का टॉर्चर जल्द ही खत्म होने वाला है. IMD ने कहा कि 25 जून तक नॉर्थ-वेस्ट भारत के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें- फ्लाइट है अगर Air India तो फिर Take Care India! टल गया एक और बड़ा हादसा