Home Latest सीतापुर में ट्रक से दबकर चार किशोरों की मौत, सड़क किनारे खड़े होकर चारों कर रहे थे बात तभी पलट गया वाहन

सीतापुर में ट्रक से दबकर चार किशोरों की मौत, सड़क किनारे खड़े होकर चारों कर रहे थे बात तभी पलट गया वाहन

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Tragic accident in Sitapur: Four teenagers crushed to death by a truck

हादसे के बाद घटनास्थल के पास जाम लग गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खत्म कराकर आवागमन शुरू कराया.

Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में चार किशोरों की मौत हो गई. हादसा जिले के रेउसा इलाके में मारूबेहड़ पुल के पास हुआ. बताया जाता है कि भूसा लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के पास पलट गया, जिससे वहां खड़े चार किशोरों की दबकर मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल के पास जाम लग गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खत्म कराकर आवागमन शुरू कराया.

मारूबेहड़ इलाके में चहलारी घाट पुल के पास हादसा

रेउसा थाना क्षेत्र के मारूबेहड़ इलाके में चहलारी घाट पुल के पास रविवार देर रात यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि कुछ लोग सड़क किनारे बैठे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार भूसे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चार किशोरों की मौत हो गई. किशोरों की पहचान सुफियान (15) पुत्र राजू निवासी भगवानपुर थाना हरदी बहराइच, मुन्ना (16) पुत्र साबिर निवासी चहलारी थाना थानगांव, अल्ताफ (14) पुत्र इकबाल निवासी मिश्रानपुरवा थाना हरदी बहराइच और अल्फाज (15) पुत्र अफजल निवासी शिवपुरी थाना रेउसा के रूप में हुई है.

सीतापुर से बहराइच जा रहा था ट्रक

वहां मौजूद लोगों का कहना था कि चारों किशोर सड़क के किनारे अपनी बाइक के पास खड़े थे. ये चारों मारूबेहड़ में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. ट्रक सीतापुर से बहराइच जा रहा था.

बिजली के खंभे से टकराई बाइक, मौत

उधर, एक अन्य दुर्घटना में रविवार रात चंदौली में एक शादी में शामिल होने जा रहे एक युवक की बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कोमल कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित अपने दो दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, तभी चंदौली बबुरी मार्ग पर उनकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई. खंभे से टकराने के बाद तीनों युवक गंभीर घायल हो गए. अन्य दो युवकों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. बबुरी थाना प्रभारी सूर्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Flight Bomb Threat: फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही फ्लाइट में बम की सूचना, जर्मनी वापस लौटाई गई

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00