Home Top News फ्लाइट है अगर Air India तो फिर Take Care India! टल गया एक और बड़ा जानलेवा हादसा

फ्लाइट है अगर Air India तो फिर Take Care India! टल गया एक और बड़ा जानलेवा हादसा

by Vikas Kumar
0 comment
Air India Flights Raise Safety Concerns – Take Care, India

हॉन्‍गकॉन्‍ग से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के प्लेन को टेक्निकल प्रॉब्लम के बाद दोबारा हॉन्‍गकॉन्‍ग भेजा गया. पायलट ने विमान में टेक्निकल प्रॉब्लम की शिकायत की थी.

Air India Flight: एयर इंडिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं.अहम ये है कि अहमदाबाद में हुए हादसे के बाद ही एयर इंडिया की फ्लाइट्स और सुरक्षा लगातार चर्चाओं का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर भी एयर इंडिया की फ्लाइट्स की सुरक्षा को लेकर कई पोस्ट किए जा रहे हैं और यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में टेक्निकल प्रॉब्लम का समाचार है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ान के बाद पायलट द्वारा तकनीकी समस्या का संदेह होने के बाद हॉन्‍गकॉन्‍ग वापस भेजा गया. खबर है कि हॉन्‍गकॉन्‍ग से दिल्ली आ रही ये फ्लाइट एयर इंडिया ड्रीमलाइनर बोइंग 787-8 था. टेक्निकल प्रॉब्लम का संदेह फ्लाइट के पायलट को हुआ जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल भी एक्टिव हो गया और दोबारा से इस फ्लाइट को इसके मूल हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया.

एयरलाइन ने क्या कहा?

एयर इंडिया की फ्लाइट में टेक्निकल प्रॉब्लम की खबर पर एयरलाइन ने भी एक बयान जारी किया है. एयरलाइन ने कहा, “AI 315 प्लेन से सभी पैसेंजर्स को पूरी सुरक्षा के साथ बाहर निकाला गया. प्लेन भी हॉन्‍गकॉन्‍ग में सुरक्षित उतरा. हॉन्‍गकॉन्‍ग से दोपहर 12.16 बजे टेकऑफ करने वाले इस प्लेन की डेस्टिनेशन दिल्ली थी.” Flight Tracking Website flightradar24.com ने भी इस दुर्घटना के टलने पर बयान दिया.

जारी है जांच

Air India ने कहा, “हॉन्‍गकॉन्‍ग से 16 जून 2025 दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला AI315 प्लेन को टेक्निकल प्रॉब्लम के बाद दोबारा से वहीं लैंड कराया गया जहां से ये उड़ा था. विमान तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद हॉन्‍गकॉन्‍ग लौट आया. विमान हांगकांग में सुरक्षित रूप से उतरा और एहतियात के तौर पर उसकी जांच की जा रही है. यात्रियों को जल्द से जल्द उनकी डेस्टिनेशन यानी कि दिल्ली तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की योजना बनाई गई है. हम इस मुसीबत की वजह से होने वाली असुविधा को कम करने के लिए यात्रियों को सभी आवश्यक ऑन-ग्राउंड सहायता प्रदान कर रहे हैं.” बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को प्लेन क्रैश की दुर्घटना में 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. अहमदाबाद में हुए इस हादसे के बाद ही देश और दुनिया में शोक और मातम पसर गया. दुनिया के कई बड़े नेताओं ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और अपनी संवेदना भेजी. इस संबंध में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर तकनीकी खराबी, टेकऑफ रोका, हिंडन एयरपोर्ट का मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?