Home Top News NIA का आतंकवाद पर तगड़ा वार, 5 राज्यों और J&K में आतंकी साजिश पर चला छापेमारी का हंटर

NIA का आतंकवाद पर तगड़ा वार, 5 राज्यों और J&K में आतंकी साजिश पर चला छापेमारी का हंटर

by Preeti Pal
0 comment
NIA का आतंकवाद पर तगड़ा वार, 5 राज्यों और J&K में आतंकी साजिश पर चला छापेमारी का हंटर

J&K in Terror Conspiracy Case:  बारामूला से लेकर पुलवामा तक, NIA की ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दहशतगर्दों की साजिश पर शिकंजा कसा है.

08 September, 2025

J&K in Terror Conspiracy Case: देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसियों में से एक NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने सोमवार को आतंकी साजिश के एक मामले में ज़बरदस्त कार्रवाई करते हुए 5 राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. इस तलाशी अभियान ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर अब शिकंजा और भी सख्ती से कसा जा रहा है.

कहां-कहां हुई कार्रवाई?

NIA ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी ली. घाटी में हुए इस बड़े ऑपरेशन से स्थानीय लोगों के बीच भी हलचल तेज हो गई. वहीं, 5 राज्यों में भी एजेंसी की टीमें सक्रिय रहीं और कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई. अधिकारियों के मुताबिक, ये कार्रवाई आतंकी साजिश से जुड़े एक मामले में की गई है. NIA को शक है कि कुछ संगठन और लोग देश की सुरक्षा के खिलाफ काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ये युवाओं को गुमराह कर आतंक के रास्ते पर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं. एजेंसी का मकसद इन नेटवर्क्स को पूरी तरह तोड़ना है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में दिल दहला देने वाला मामला: इलाज और भोजन के लिए बेच दिया बच्चा, जानें क्या करते हैं माता-पिता ?

आम लोगों की सोच से परे

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आम आदमी सोचता है कि आतंकवाद जैसी घटनाएं सिर्फ खबरों में हैं. लेकिन सच ये है कि जब देश का कोई इलाका असुरक्षित होता है, तो उसका असर हमारी लाइफस्टाइल, ट्रैवल, बिज़नेस और रोज़मर्रा की ज़िंदगी तक पर पड़ता है. ऐसे में NIA जैसी एजेंसियों की कार्रवाई सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि हमारी सुरक्षा और शांति को बनाए रखने की गारंटी है. वैसे भी जम्मू-कश्मीर लंबे समय से आतंकी गतिविधियों का गढ़ माना जाता रहा है. वहीं, अब लगातार चल रही काउंटर-टेररिज़्म ऑपरेशंस से हालात पहले से बेहतर हुए हैं. इस बीच NIA की छापेमारी ये संदेश देती है कि कोई भी साजिश अब आसानी से कामयाब नहीं हो पाएगी.

बड़ा कदम

NIA की 22 ठिकानों पर हुई छापेमारी एक बड़ा कदम है, जो साबित करता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में न सिर्फ गंभीर है बल्कि बेहद सतर्क भी है. आने वाले समय में ये कार्रवाई उन सभी ताकतों के लिए सबक साबित होगी, जो देश की शांति को भंग करने की कोशिश में जुटे रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः नाइजीरिया में हिंसा: बोको हराम के हमले में 60 से ज्यादा की मौत, 100 से ज्यादा लोगों ने छोड़ा घर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?