Home Top 2 News Air India: पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की रात में लैंडिंग रही सफल

Air India: पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की रात में लैंडिंग रही सफल

by Live Times
0 comment
airport

Air India: एयर इंडिया की एक उड़ान ने पोर्ट ब्लेयर हवाईअड्डे पर रात में सफल लैंडिंग की.

29 June, 2024

Air India: एयर इंडिया (Air India) एयरबस A321 की यात्रियों के साथ आईएनएस उत्क्रोश (INS Utkrosh) पर रात के वक्त सफल लैंडिंग हुई. आईएनएस उत्क्रोश अंडमान और निकोबार कमांड (ANC) के अंतर्गत आता है. आईएनएस उत्क्रोश वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में बना हुआ है. विमान करीब शाम के 5.40 बजे कोलकाता से रवाना हुआ था. पोर्ट ब्लेयर में विमान शाम को 7.34 बजे सफलतापूर्वक उतरा. यात्रियों को उतारने के लिए विमान वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल की ओर आगे बढ़ा. इसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा


एयर इंडिया की उड़ान की सफल नाइट लैंडिंग अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए हवाई संपर्क बढ़ाने में लाभ पहुंचाएगा. हवाई संपर्क बढ़ने से द्वीपवासियों को लाभ होगा. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

दोनों समय उतर सकते हैं विमान

उत्क्रोश एयरफील्ड दिन और रात दोनों ऑपरेशनों को संभालने में पूरी तरह से सक्षम है. इसके रणनीतिक महत्व के अलावा, यह विकास क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार और ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (UDAN) योजना को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है. निकोबार कमांड अधिकारी ने निजी एयरलाइन ऑपरेटरों से पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर रात्रि में लैंडिंग और टेकऑफ की सुविधा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?