Home Top News कभी कांग्रेस-DMK के रास्ते अलग हुआ करते थे, अब राष्ट्रहित के लिए एक साथ आए : MK स्टालिन

कभी कांग्रेस-DMK के रास्ते अलग हुआ करते थे, अब राष्ट्रहित के लिए एक साथ आए : MK स्टालिन

by Sachin Kumar
0 comment

Tamil Nadu News : मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस भले ही कभी अलग-अलग रास्तों से आगे बढ़े थे, लेकिन अब देशहित के लिए एक ही मंच पर आ गए हैं.

Tamil Nadu News : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK के अध्यक्ष एमके स्टालिन (MK Stalin) ने कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस भले ही कभी अलग-अलग रास्तों से आगे बढ़े थे, लेकिन अब देशहित की वजह से एक ही पक्ष में खड़े हैं. DMK प्रमुख ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ अपने सौहार्दपूर्ण संबंधों का जिक्र किया और बताया कि राहुल गांधी उन्हें बड़े भाई की तरह मानते हैं. मुख्यमंत्री स्टालिन यहां विरुधुनगर जिले के एक कांग्रेस के बेटे के विवाह समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि यह बताना जरूरी है कि एक समय DMK और कांग्रेस ने अलग-अलग रास्ते अपनाए थे, लेकिन आज देश के कल्याण, तमिलनाडु के विकास और भारत की एकता के लिए हम एक ही पक्ष में खड़े हैं और समान विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

मुझे प्यारा भाई कहकर संबोधित करते हैं

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा दिखाए गए प्यार को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते. मैंने अन्य राजनीतिक नेताओं को भाई कहकर संबोधित नहीं किया है. लेकिन जब भी मैं राहुल गांधी को संबोधित करता हूं, तो मैं उन्हें भाई कहकर संबोधित करता हूं. यही वजह यह है कि वह मुझे बड़े भाई की तरह मानते हैं. जब भी मुझसे बात करते हैं, चाहे फोन पर हो या आमने-सामने की, वह मुझे प्यारा भाई कहकर बुलाते हैं. मैं उन सभी बातों कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक दोस्ती नहीं थी, बल्कि एक वैचारिक रिश्ता था जिसकी गूंज पूरे देश में थी. हम सभी से ऐसी ही भावना की अपेक्षा करते हैं. यह मित्रता देश के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए जारी रहेगी. इन दोनों राजनीतिक आंदोलनों के बीच समझ और वैचारिक संबंध इस देश के भविष्य को सुरक्षित करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि नवविवाहितों से बच्चों के नाम सुंदर तमिल रखने का आग्रह किया.

अब तमिलनाडु में गरमाया SIR का मुद्दा

बता दें कि मुख्यमंत्री स्टालिन ने BJP और AIADMK पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह दोनों पार्टियां एसआईआर के जरिए लोगों के मतदान अधिकार छीनकर चुनाव जीतने की कोशिश में लगी हुई है. चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में एसआईआर करवाने की घोषणा कर दी है और DMK प्रमुख इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हुए 65 लाख लोगों के वोट देने का अधिकार छीन लिया. अब बीजेपी-AIADMK गठबंधन तमिलनाडु में भी यही करना चाहता है. सीएम स्टालिन ने कहा कि बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी सोच रही है कि किसी भी तरह से दलित, अल्पसंख्यक और महिलाओं के वोट हटाकर विधानसभा चुनाव जीत सकती है, लेकिन तमिलनाडु की जनता किसी भी स्तर पर जवाब देना जानती है.

यह भी पढ़ें- ‘फिर किया 21 माओवादियों ने आत्मसमर्पण…’ इस तारीख तक गृह मंत्री शाह ने लिया संकल्प

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?