Home Top News बहराइच में ‘ऑपरेशन भेड़िया’ फिर होगा शुरू! दो साल के बच्चे की मौत, दोनों हाथ-एक पैर खाए

बहराइच में ‘ऑपरेशन भेड़िया’ फिर होगा शुरू! दो साल के बच्चे की मौत, दोनों हाथ-एक पैर खाए

by Rishi
0 comment
Operation-Bhedyia

Wolf Attack In Bahraich: मां ने बताया कि बीती रात उनका बेटा 2 साल का आयुष और उनकी बेटी घर के अन्य लोग घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी अचानक तीन भेड़िये आए और बच्चे को उठाकर ले गए.

जैसे ही रात ढलती है, लोग घरों की ओर लौटने लगते हैं. हर कदम एक डर के साथ आगे बढ़ता है. हर आहट पर सरसराती निगाहों से लोग आगे पीछे देखते हैं और हर आवाज के साथ धड़कनें तेज हो जाती हैं. ये आलम है इस समय यूपी के बहराइच में, जहां एक बार फिर भेड़िये के खौफ में लोग डर-डर के जीने को मजबूर हैं. यहां के महसी क्षेत्र में सोमवार को एक भेड़िया एक बच्चे को उठाकर ले गया. जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि रात के समय तीन भेड़िये घर में घुस आए और उसको उठा ले गए.

बच्चे के दोनों हाथ, एक पैर खाया

जानकारी के मुताबिक बच्चे का शव अगली सुबह क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. बच्चे के दोनों हाथ- एक पैर भेड़ियों ने खा लिए थे. हालांकि पुलिस का इस मामले में बयान है कि शुरुआती जांच में घटनास्थल से जो पदचिह्न प्राप्त हुए हैं उनको देखते हुए ये लगता है कि सियार के हैं. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, हम अभी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. तलाशी अभियान के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

बच्चे की मां ने क्या बताया?

जिस बच्चे की मृत्यु हुई है उसकी मां ने बताया कि बीती रात उनका बेटा 2 साल का आयुष और उनकी बेटी घर के अन्य लोग घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी अचानक तीन भेड़िये आए और बच्चे को उठाकर ले गए. मैंने खुद भेड़िए को देखा, हम लोग उनका पीछा भी कर रहे थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सुबह गन्ने के खेत से आयुष का शव मिला.

बहराइच में फिर शुरू होगा ऑपरेशन भेड़िया?

हाल के वर्षों में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले, विशेष रूप से महसी तहसील में भेड़ियों का आतंक भयावह रहा है. मार्च 2024 से शुरू हुए हमलों में भेड़ियों ने 10 लोगों की जान ले ली थी. जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं, और 50 से अधिक लोग घायल हुए. ग्रामीण रातभर जागकर पहरा देते थे, क्योंकि भेड़िये रात में घरों में घुसकर बच्चों और महिलाओं पर हमले किया करते थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने ‘ऑपरेशन भेड़िया’ शुरू किया था, जिसमें पांच भेड़ियों को पकड़ा गया, लेकिन ‘लंगड़ा सरदार’ नामक एक खूंखार भेड़िया अभी भी फरार है, जिससे 50 से अधिक गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें..‘ट्रंप के एक कॉल पर मोदी जी हो गए Surrender’, राहुल गांधी ने BJP की पॉलिसी पर उठाए सवाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?