Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने ये सारी बातें भोपाल में एक जनसभा के दौरान कही हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप के सिर्फ एक कॉल पर मोदी जी तुरंत सरेंडर हो गए.
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को अमेरिकी दबाव में आकर अचानक रोका. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का फोन कॉल पीएम मोदी के पास आया जिसके बाद अमेरिका के डर के मारे सरेंडर कर दिया. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस को एक मजबूत पार्टी बताते हुए कहा कि हम किसी सुपर पॉवर से डरने वालों में से नहीं हैं.
भोपाल में जनसभा के दौरान राहुल गांधी का बयान
गौर करने वाली बात है कि राहुल गांधी ने ये सारी बातें भोपाल में एक जनसभा के दौरान कही हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप के सिर्फ एक कॉल पर मोदी जी तुरंत सरेंडर हो गए. ये भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चरित्र को दर्शाता है. इतिहास इस बात की चीख-चीख कर गवाही देता है कि हम कभी किसी सुपर पॉवर के आगे नहीं झुके. भारत ने 1971 में अमेरिका से आ रहे दबाव के बावजूद भी पाकिस्तान को तोड़कर एक नया देश बांग्लादेश बना दिया था.
कांग्रेस-बीजेपी की सोच में काफी अंतर
राहुल ने ये भी कहा कि,’जैसे ट्रंप ने एक इशारा किया, उधर से एक कॉल आया, पीए मोदी ने फोन उठाया, कहा- मोदी जी क्या कर रहे हो, नरेंद्र ने कहा ‘सरेंडर’, जी हुजूरी करते हुए ट्रंप के इशारे का पालन किया गया. आपको वो दिन भी याद होगा जब 1971 में कॉल नहीं आया था, अमेरिकी 7th फ्लीट आई थी. 71 की लड़ाई में हथियार भी आए थे, एयरक्राफ्ट कैरियर भी आए थे. लेकिन फिर भी इंदिरा ने कहा कि जो मुझे करना था, मैं करूंगी. ये फर्क है दोनों में.
ये भी पढ़ें..‘कितने विकेट गिरे ये नहीं, जीता कौन ये जरूरी’ ऑपरेशन सिंदूर पर CDS अनिल चौहान की दो टूक
