Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी ने आज असम में एक क्रूज शिप पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों के साथ बातचीत की.
21 December, 2025
Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह एक क्रूज शिप पर ब्रह्मपुत्र नदी की यात्रा की. आज उनके असम दौरे का दूसरे दिन है. पीएम मोदी ने तीन-डेक वाले ‘एम वी चराइदेव 2’ क्रूज शिप पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों के साथ बातचीत की. इस कार्यक्रम में असम के अलग-अलग स्कूलों के कुल 25 छात्र हिस्सा ले रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी जहाज पर करीब 45 मिनट तक छात्रों से बातचीत करेंगे.
कई स्कलों से आए बच्चे
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्रों को मेट्रोपॉलिटन, मोरीगांव, डिब्रूगढ़, कछार, श्रीभूमि, बक्सा, दीमा हसाओ, कोकराझार, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग और नलबाड़ी जिलों के स्कूलों से चुना गया है. अधिकारियों ने बताया कि वे सरकारी, आवासीय और प्राइवेट स्कूलों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनमें जवाहर नवोदय विद्यालय, पीएम श्री स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, असम जातीय विद्यालय, डॉन बॉस्को संस्थान, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शामिल हैं.

ब्रह्मपुत्र नदी पर सुरक्षा सख्त
पीएम इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट (IWT) के गुवाहाटी गेटवे टर्मिनल पर पहुंचे, जिसका उद्घाटन हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था, और फ्लोटिंग ब्रिज से होते हुए जहाज पर गए. अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नदी पुलिस, NDRF और SDRF के जवान सुबह से ही नदी में गश्त कर रहे हैं. पीएम के दौरे के कारण शनिवार से दो दिनों के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर फेरी सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले कहा था कि पिछले साल काजीरंगा में पीएम के दौरे से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी और नदी पर्यटन के लिए भी ऐसी ही उम्मीद है. उन्होंने कहा था, ”हमें उम्मीद है कि जब पीएम परीक्षा पे चर्चा के लिए ब्रह्मपुत्र पर क्रूज पर आएंगे, तो असम में नदी पर्यटन पर भी ऐसा ही असर पड़ेगा.”
‘परीक्षा पे चर्चा’ का 8वां संस्करण
‘परीक्षा पे चर्चा’ 2018 से हर साल छात्रों को परीक्षा के दबाव से निपटने में मदद करने और सीखने और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संतुलित दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है. इस पहल का मकसद परीक्षा से जुड़े तनाव को कम करना और छात्रों को पढ़ाई, करियर की आकांक्षाओं और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने के लिए प्रोत्साहित करना है. कार्यक्रम के दौरान, मोदी छात्रों से बातचीत करते हैं और बोर्ड और एंट्रेंस एग्जाम को शांत और तनाव-मुक्त तरीके से देने के बारे में सलाह देते हैं.
यह भी पढ़ें- MGNREGA पर नहीं थम रहा विवाद! सोनिया ने मोदी सरकार को घेरा, बताया ‘काला कानून’
