Maharashtra Civic Poll Result: महाराष्ट्र की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए चुनावों की वोटों की गिनती की जा रही है.
21 December, 2025
Maharashtra Civic Poll Result: महाराष्ट्र की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए चुनावों की वोटों की गिनती की जा रही है. गिनती सुबह 10 बजे राज्य भर के सभी केंद्रों पर शुरू हो गई थी. राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि 2 दिसंबर को हुए 263 स्थानीय निकायों के चुनावों में 67.3 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि शनिवार को 23 स्थानीय निकायों में चुनावों के दूसरे चरण में 47.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
3 सीटों पर निर्विरोध जीती बीजेपी
धुले में डोंडाइचा नगर परिषद और सोलापुर में अंगार नगर पंचायत के सदस्य और अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए और जम्मर नगर परिषद अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव भी बिना मुकाबले का रहा. कुछ जगहों पर, सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी, जिनमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल हैं, एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि अंतिम मतदाता मतदान के आंकड़े दिन में बाद में साझा किए जाएंगे.
बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच मुकाबले के साथ-साथ गठबंधनों के बीच “दोस्ताना लड़ाई” के कारण चुनाव दिलचस्प हो गए हैं. कुछ ही देर में यह साफ हो जाएगा कि निकाय चुनाव में किसने बाजी मारी है. विधानसभा चुनाव में महायुति को बंपर जीत मिलने के बाद निकाय चुनाव यह समझने में मदद करेंगे कि विपक्ष जमीनी स्तर कितना मजबूत है.
शुरुआती रुझान
महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी महायुति गठबंधन को साफ बढ़त मिलती दिख रही है. खबर लिखे जाने तक महायुति 192 स्थानीय निकायों में आगे है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी 107 निकायों में और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 48 निकायों में आगे है. विपक्षी महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) फिलहाल 46 निकायों में आगे चल रही है. 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में से 253 में रुझान आ रहे हैं, जबकि बाकी निकायों के आंकड़ों का इंतजार है.
यह भी पढ़ें- असम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का अनोखा अंदाज, क्रूज शिप पर पीएम मोदी ने किया छात्रों से संवाद
