PM Modi North East Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वह त्रिपुरा के लोगों को भी सौगात देंगे.
PM Modi North East Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर हैं. वह आज सुबह ईटानगर पहुंचे जहां उन्होंने व्यापारियों और टैक्सपेयर से बातचीत की. इस कड़ी में पीएम ने GST की नई दरों पर व्यापारियों की प्रतिक्रिया ली. इसके बाद 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट उन्हें दिल से पसंद है. उन्होंने अपने मंत्रियों के लिए नॉर्थ ईस्ट का दौरान अनिवार्य कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि वह खुद पीएम रहते हुए 70 से ज्यादा बार नॉर्थ ईस्ट की यात्रा कर चुके हैं. इसके बाद वह माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर पहुंचेंगे जहां, मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे.
5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा प्रोजेक्ट का उद्घाटन
यहां पर पीएम मोदी 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. वह सबसे पहले होलोंगी के डोनी पोलो हवाई अड्डे पर पहुंचे, जिसके बाद वे हेलीकॉप्टर से ईटानगर स्थित राजभवन पहुंचे.
यह भी पढ़ें: आज शाम 5 बजे Pm Modi देश को करेंगे संबोधित, GST सुधारों पर दे सकते हैं जानकारी
इसके बाद वे इंदिरा गांधी गए और विकास परियोजनाओं का अनावरण किया और रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने तातो और हीओ जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखा, दोनों ही शि योमी जिले में यारजेप नदी पर विकसित की जाएंगी.
विपक्ष पर साधा निशाना
ईटानगर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में जो टैक्स इकट्ठा होता है, उसका एक हिस्सा राज्यों को दिया जाता है. जब कांग्रेस की सरकार थी तब अरुणाचल प्रदेश को 10 साल में सेंट्रल टैक्स में से सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये ही मिले थे. वहीं, BJP के 10 वर्षों में अरुणाचल को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके हैं.
1,939 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी परियोजना
वहीं, 240 मेगावाट की हीओ परियोजना भी राज्य सरकार और नीपको की ओर से 1,939 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएगी. इसके तहत हर साल 100 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन होने की उम्मीद है. मोदी ने तवांग में पीएम-देवाइन योजना के तहत 145.37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक कन्वेंशन सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया. 1,500 से अधिक लोगों की क्षमता वाला यह केंद्र वैश्विक मानकों को पूरा करेगा और क्षेत्र की पर्यटन और सांस्कृतिक क्षमता को बढ़ावा देगा.
यह भी पढ़ें: PM ने नवरात्रि की देशवासियों को दी बधाई, GST को लेकर कही खास बात; शेयर किया भजन
