Home Latest News & Updates 20 साल बाद लालू परिवार को छोड़ना होगा घर, राबड़ी देवी को मिला आवास खाली करने का नोटिस

20 साल बाद लालू परिवार को छोड़ना होगा घर, राबड़ी देवी को मिला आवास खाली करने का नोटिस

by Live Times
0 comment
Rabri Devi

Rabri Devi: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अपना 10 सर्कुलर आवास खाली करने का आदेश मिला है. बता दें राबड़ी देवी को यह आवास 2006 में आवंटित हुआ था.

26 November, 2005

Rabri Devi: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद लालू परिवार को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. अब उन्हें अपना घर खाली करने का नोटिस मिल गया है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अपना 10 सर्कुलर आवास खाली करने का आदेश मिला है. हालांकि उन्हें दूसरा आवाद भी आवंटित कर दिया गया है. बता दें राबड़ी देवी को यह आवास 2006 में आवंटित हुआ था, लालू परिवार तब से ही वहां रह रहा है.

एमएलसी हैं राबड़ी देवी

भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नोटिस जारी कर आदेश दिया है कि 10 सर्कुलर आवास तत्काल रूप से खाली कर दें. इसी के साथ उन्हें 39 हार्डिंग रोड स्थित आवास में रहने का आदेश भी दिया गया है. भवन निर्माण विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी-कम-लैंड प्रॉपर्टी ऑफिसर शिव रंजन ने इस बारे में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है, जिसमें लिखा है कि आवास में राबड़ी देवी अभी जिस आवास में रह रही हैं, वह पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित होता है. राबड़ी देवी एमएलसी हैं और नेता प्रतिपक्ष के पद हैं. अब उन्हें पद के अनुसार दूसरी जगह पर शिफ्ट होना होगा.

तेज प्रताप भी खाली करेंगे आवास

रबड़ी देवी के साथ ही उनके बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव को भी अपनी सरकारी आवास खाली करना होगा. उन्हें नोटिस जारी कर आदेश दिया गया है कि वे 26M रोड स्थित आवास को खाली कर दें. अब यह आवास पहली बार मंत्री बने लखिन्दर कुमार रौशन को आवंटित किया गया है. तेज प्रताप को आवास हसनपुर से विधायक बनने के बाद दिया गया था, लेकिन इस बार वे महुआ से चुनाव लड़ने के बाद हार गए. विधायक की कुर्सी छिन जाने के बाद अभ उनसे सरकारी आवास खाली करवाया जा रहा है.

नए मंत्रियों को मिल रहे नए आवास

राबड़ी देवी 2005 से 10 सर्कुलर रोड में रह रही हैं. अब उनके घर खाली करने की प्रक्रिया शुरू होगी. दरअसल, नई सरकार के गठन के बाद कई मंत्रियों को भी नए घर आवंटित किए जा गए हैं. भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी ऑर्डर के मुताबिक, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 5, देशरत्न मार्ग आवंटित किया गया है. विजय कुमार सिन्हा को 3, स्ट्रैंड रोड, विजय कुमार चौधरी को 5, सर्कुलर रोड, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को 1, स्ट्रैंड रोड और मंत्री श्रवण कुमार को 12A नेहरू पथ वाला सरकारी बंगला आवंटित किया गया है.

यह भी पढ़ें- मेरे साथ खेलने की कोशिश मत करो… भाजपा ने रोकी हेलीकॉप्टर उड़ान तो भड़क उठीं ममता

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?