Home मनोरंजन Shraddha Kapoor के भाई सिद्धांत से ड्रग केस में 5 घंटे पूछताछ, बॉलीवुड और फैशन सर्कल में नई हलचल

Shraddha Kapoor के भाई सिद्धांत से ड्रग केस में 5 घंटे पूछताछ, बॉलीवुड और फैशन सर्कल में नई हलचल

by Preeti Pal
0 comment
Shraddha Kapoor के भाई सिद्धांत से ड्रग केस में 5 घंटे पूछताछ, बॉलीवुड और फैशन सर्कल में नई हलचल

Shraddha Kapoor Brother: कुछ दिनों से मुंबई ड्रग्स से जुड़ा मामला फिर गर्म हो रहा है. इस बार श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धार्थ से पूछताछ की गई है.

26 November, 2025

Shraddha Kapoor Brother: मुंबई में एक बार फिर ड्रग्स से जुड़ा मामला सुर्खियो में है. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और एक्टर-डायरेक्टर सिद्धांत कपूर का नाम सामने आया है. मंगलवार को मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने उनसे लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की. दरअसल, मंगलवार की शुरुआत सिद्धांत कपूर के नाम से ही हुई, जो मशहूर एक्टर शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई हैं. सिद्धांत मंगलवार को ANC की घाटकोपर यूनिट में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे. वहां उन्हें ड्रग्स सीज़र मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ में क्या हुआ, फिलहाल अधिकारियों ने इसकी जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ेंःवह सितारा जिसने हर किरदार में बिखेरी अपनी चमक, एक्शन या इमोशन, हर भूमिका में बेमिसाल

ओरी के बाद सिद्धांत

इसी मामले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवतारमनी उर्फ ओरी को भी 26 नवंबर को बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा गया है. यानी मामला सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं, बल्कि फैशन और हाई-सोसाइटी सर्कल तक फैल चुका है. वैसे, ये पूरा मामला एक बड़े आरोपी मोहम्मद सलीम उर्फ मोहम्मद सुहैल शेख की गिरफ्तारी से जुड़ा है. शेख पर 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन ड्रग रैकेट का मास्टरमाइंड होने का आरोप है. पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि कई फिल्म स्टार्स, फैशन इंडस्ट्री के लोग, एक राजनेता और दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार तक, रेव पार्टियों में शामिल हुए थे. ये पार्टियां सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी हीती थीं.

पहले भी जुड़ा नाम

शेख को पिछले महीने दुबई से डिपोर्ट किया गया. संगली में मेफेड्रोन की भारी मात्रा में बरामदगी के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद घाटकोपर ANC यूनिट ने उससे मामले में आगे पूछताछ की. वैसे, ये पहली बार नहीं है जब सिद्धांत कपूर का नाम किसी ड्रग मामले से जुड़ा है. साल 2022 में भी उन्हें बेंगलुरु में ड्रग कंसम्पशन को लेकर हिरासत में लिया गया था. हालांकि, बाद में मामला ठंडा पड़ गया था. वहीं, इस नए केस में कई हाई-प्रोफाइल नाम सामने आ रहे हैं. पुलिस की जांच भी तेजी से आगे बढ़ रही है. बॉलीवुड गलियारों में भी इस खबर को लेकर चर्चा गरम है. फिलहाल सिद्धांत कपूर को 5 घंटे की पूछताछ के बाद जाने दिया गया है, लेकिन जांच अभी बाकी है. ऐसे में ANC की अगली बड़ी कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.

यह भी पढ़ेंः2 शादियां, चार बेटियां, दो बेटे और 13 पोते-पोतियों से भरा है Dharmendra का परिवार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?