Home मनोरंजन कौन हैं Celina Jaitly के पति Peter Haag? जानें ऑस्ट्रिया से दुबई तक की उनकी जर्नी और करोड़ों की नेट वर्थ की पूरी कहानी

कौन हैं Celina Jaitly के पति Peter Haag? जानें ऑस्ट्रिया से दुबई तक की उनकी जर्नी और करोड़ों की नेट वर्थ की पूरी कहानी

by Preeti Pal
0 comment
कौन हैं Celina Jaitly के पति Peter Haag? जानें ऑस्ट्रिया से दुबई तक की उनकी जर्नी और करोड़ों की नेट वर्थ की पूरी कहानी

Celina Jaitly Husband: ‘नो एंट्री’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं, एक्ट्रेस सेलिना जेटनी अपनी शादी की वजह से लाइमलाइट में हैं.

26 November, 2025

Celina Jaitly Husband: बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में सेलिना जेटली भले ही अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हों, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में एक बड़ा दिलचस्प किरदार है, और वो हैं उनके ऑस्ट्रियन पति पीटर हॉग. हमेशा कैमरे से दूर रहने वाले पीटर की लाइफ उतनी ही क्लासी और इंटरनेशनल है जितनी उनकी प्रोफ़ाइल. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने लोकल कोर्ट में अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हॉग के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज की है. ऐसे में अब लोग ये जानना चाहते हैं कि, आखिर पीटर हॉग हैं कौन?

कौन हैं पीटर?

पीटर हॉग मूल रूप से ऑस्ट्रिया के रहने वाले हैं. प्रोफ़ेशन से वे बिजनेसमैन, होटलियर और ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट हैं. उन्होंने हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में सालों तक काम किया है. इसके अलावा वो दुबई और सिंगापुर की बड़ी होटल चेन्स में सीनियर पोजीशन्स पर रह चुके हैं. दुबई के लग्ज़री होटल कंपनी एमार हॉस्पिटैलिटी ग्रुप (Emaar Hospitality Group) में पीटर की भूमिका ने उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाई. ब्रांडिंग, मार्केटिंग और होटल मैनेजमेंट में उनकी पकड़ बेहतरीन मानी जाती है.

पीटर और सेलीना की मुलाकात

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटर हॉग की नेट वर्थ लगभग 2.3 मिलियन USD यानी करीब 167 करोड़ रुपये है. हालांकि, ये ऑफिशियल नहीं है. वहीं, बात करें पीटर और सेलिना की लव स्टोरी की तो, पीटर के साथ उनकी पहली मुलाकात किसी फिल्मी सीन जैसी रही. दोनों की मुलाकात दुबई में एक इवेंट के दौरान हुई थी. सेलिना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली नज़र में ही उन्हें लगा कि, मुझे ऐसा ही पार्टनर चाहिए. मज़ेदार बात ये कि पीटर ने भी कुछ ऐसा ही फील किया. सेलिना ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा- जब पीटर अंदर आए, उन्होंने ब्लैक सूट पहना था. मैं उन्हें देखकर बस मन ही मन बोली, ये तो मेरा है. फिर खुद ही इस ख्याल पर हंस पड़ी. दोनों ने उस रात कोई बात नहीं की, लेकिन दिल का कनेक्शन बन चुका था.

2011 में हुई शादी

फिर साल 2010 में पीटर भारत आए और सेलिना के माता-पिता से मिले. यहीं से उनका रिश्ता एक खूबसूरत मोड़ लेता गया और जल्द ही पीटर ने सेलिना को प्रपोज कर दिया. फिर 23 जुलाई, 2011 को दोनों ने ऑस्ट्रिया के एक 1 ह़जार साल पुराने मठ में शादी की. साल 2012 में सेलिना ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया, जिनका नाम है-विंस्टन और विराज. इसके बाद साल 2017 में उनके फिर से जुड़वा बच्चे हुए, शमशेर और आर्थर. हालांकि, शमशेर का जन्म के कुछ देर बाद ही हार्ट डिफेक्ट की वजह से निधन हो गया.

यह भी पढ़ेंः 2 शादियां, चार बेटियां, दो बेटे और 13 पोते-पोतियों से भरा है Dharmendra का परिवार

घरेलू हिंसा का केस

अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्स मिस इंडिया सेलिना जेटली ने अपनी लाइफ में बड़ा और चौंकाने वाला कदम उठाया है. उन्होंने एक अपने पति पीटर हॉग के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है. ये मामला न सिर्फ गंभीर आरोपों से भरा है, बल्कि सेलिना की जिंदगी के उस दर्दनाक चैप्टर्स का भी खुलासा करता है, जिसके बारे में उन्होंने पहले कभी बात नहीं की. मंगलवार को मजिस्ट्रेट एस. सी. ताडये ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए पीटर हॉग को नोटिस जारी किया. अगली सुनवाई की तारीख 12 दिसंबर तय की गई है. पिटीशन सेलिना ने करंजवाला एंड कंपनी लॉ फर्म की मदद से दायर की है.

सेलिना का दावा

सेलिना ने दावा किया है कि उन्हें लगातार इमोशनली, फिजिकली, सेक्सुअल यौन वर्बल हरासमेंट का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उन्हें अपना ऑस्ट्रिया वाला घर छोड़कर भारत लौटना पड़ा. फिलहाल सेनिला के तीनों बच्चे ऑस्ट्रिया में अपने पिता के पास रह रहे हैं. वहीं, सेलिना जेटली ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उनके पति ने उन्हें काम करने से रोक दिया. पिटीशन में लिखा है कि हॉग का बिहेवियर बहुत गुस्सैल था. उनकी शराब पीने की आदत ने माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया. सेलिना के मुताबिक, उन्हें लगातार ऐसे हालात झेलने पड़े जो मेंटली और फिजिकली उन्हें तोड़ते चले गए.

सेलिना की डिमांड

इस पिटीशन में ये भी बताया गया है कि पीटर हॉग ने इसी साल अगस्त में ऑस्ट्रिया के एक कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया था. यानी दोनों के रिश्ते में काफी समय से तनाव चल रहा था, जो अब कानूनी मोड़ पर पहुंच चुका है. सेलिना जेटली चाहती हैं कि, पीटर हॉग को 50 करोड़ रुपये का मुआवजा और 10 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया जाए. साथ ही उन्होंने अपने तीनों बच्चों से मिलने की अनुमति भी मांगी है. ये मामला अब इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है.

यह भी पढ़ेंः Shraddha Kapoor के भाई सिद्धांत से ड्रग केस में 5 घंटे पूछताछ, बॉलीवुड और फैशन सर्कल में नई हलचल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?