Rajasthan (Dausa) Road Accident: राजस्थान के दौरा जिले में खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है.
Rajasthan (Dausa) Road Accident: राजस्थान के दौसा में बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. जब ये हादसा हुआ तो पिक अप वैन में 20 से ज्यादा श्रद्धालु बैठे थे. ये सभी यूपी के एटा जिले के असरौला के बताए जा रहे हैं.
मृतकों में 7 बच्चे और महिलाएं शामिल
यहां पर बता दें कि सभी श्रद्धालु खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन करके लौट रहे थे जब ये हादसा हुआ. हादसा रात के 3 से 4 बजे के बीच वापी थाना क्षेत्र में हुआ. कंटेनर से टक्कर होने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में 7 बच्चे समेत महिलाएं शामिल हैं. वहीं, इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है.
कई लोगों की हालत नाजुक
शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि कंटेनर ने पिक अप वैन को पीछे से टक्कर मारी. पिकअप में 20 से ज्यादा श्रद्धालु थे. इनमें 11 की मौके पर ही मौत हो गई . जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है. वहीं, 2 को दौसा हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
वहीं, इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसा पर दुख जताया है. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों को बेहतर इलाज दिलाने और मृतक परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने को कहा है. सीएम ने पोस्ट कर कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. मैं मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के पॉश इलाके में तेज रफ्तार थार ने पैदल यात्रियों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर, चालक गिरफ्तार
