Business Update: कैपिटलैंड का यह बड़ा निवेश महाराष्ट्र को डिजिटल और औद्योगिक हब के रूप में और सशक्त करेगा. मुंबई और पुणे जैसे शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, बल्कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा.
Business Update: सिंगापुर की रियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (CLI) ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 2030 तक 9,200 करोड़ रुपये के निवेश का समझौता किया है. यह निवेश मुंबई और पुणे में डेटा सेंटर, लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्रियल पार्क के विकास में किया जाएगा. भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने की रणनीति के तहत कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने मंगलवार को महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर निवेश की घोषणा की. यह कदम कंपनी की भारत में तेजी से बढ़ती डिजिटल और औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग को देखते हुए उठाया गया है. निवेश की घोषणा नवी मुंबई में कंपनी के पहले डेटा सेंटर के उद्घाटन के मौके पर की गई.
महाराष्ट्र में निवेश का विस्तार
कंपनी का यह 9,200 करोड़ रुपये का निवेश 2030 तक चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. इसमें डेटा सेंटर, लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्रियल पार्क जैसे सेक्टर शामिल होंगे. कैपिटलैंड का लक्ष्य 2028 तक भारत में अपने मैनेजमेंट फंड्स को 8 बिलियन सिंगापुर डॉलर से बढ़ाकर 15 बिलियन सिंगापुर डॉलर करना है.
डेटा सेंटर और लॉजिस्टिक्स में नई उड़ान
नवी मुंबई में उद्घाटित पहला डेटा सेंटर कंपनी के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार की दिशा में अहम कदम है. CLI की योजना मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में कुल 244 मेगावॉट की क्षमता वाले चार डेटा सेंटर्स विकसित करने की है. साथ ही, मुंबई और पुणे में कंपनी के पास पांच लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्रियल पार्क भी हैं, जो 5.3 मिलियन वर्ग फुट में फैले हैं.
पिछला निवेश और मौजूदगी
कैपिटलैंड 2013 से महाराष्ट्र में सक्रिय है, जब उसने पुणे के हिंजवाड़ी में पहला इंटरनेशनल टेक पार्क शुरू किया था. अब तक कंपनी ने मुंबई और पुणे में 6,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 10 बड़े प्रोजेक्ट विकसित किए हैं, जिनमें बिजनेस पार्क, डेटा सेंटर और लॉजिस्टिक्स सुविधाएं शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया की दो महाशक्तियों में 90 दिन की सुलह, लेकिन पर्दे के पीछे जारी है सियासी दांव-पेंच
