Home Latest News & Updates सचिन पायलट का भाजपा पर हमला: मतदाता सूची में धांधली के आरोप, चुनाव आयोग के बचाव पर सवाल

सचिन पायलट का भाजपा पर हमला: मतदाता सूची में धांधली के आरोप, चुनाव आयोग के बचाव पर सवाल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Congress General Secretary Sachin Pilot

Voter list fraud: कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब देने के बजाय भाजपा चुनाव आयोग को बचाने के लिए आगे आई है.

Voter list fraud: कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट (Congress General Secretary Sachin Pilot) ने बुधवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा मतदाता सूचियों में धांधली से संबंधित गंभीर चिंताओं पर स्वतंत्र रूप से जवाब देने की बजाय चुनाव आयोग (Election Commission) का बचाव कर रही है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने जयपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब देने के बजाय भाजपा चुनाव आयोग को बचाने के लिए आगे आई है. उन्होंने कहा कि सरकार को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. चुनाव आयोग की संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक वोट वास्तविक हो और कोई हेरफेर न हो. पायलट ने भाजपा पर कथित मतदाता धोखाधड़ी की जांच से बचते हुए विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया.

मतदाता सूची से छेड़छाड़ गंभीर अपराध

उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने के बजाय सरकार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से हलफनामा मांग रही है. नोटिस जारी किए जा रहे हैं और 200 से अधिक सांसदों को हिरासत में लिया गया है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को हिरासत में लिया गया. लोकतंत्र ऐसे नहीं चलता. उन्होंने कहा कि कई निर्वाचन क्षेत्रों में हजारों वोटों को या तो हटा दिया गया था या जानबूझकर छेड़छाड़ की गई थी. उन्होंने कहा कि फर्जी वोट, फर्जी पते और वास्तविक नामों को हटाना – ये सभी मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने के जानबूझकर किए गए प्रयास की ओर इशारा करते हैं. मतदाता सूची से छेड़छाड़ एक गंभीर अपराध है. पायलट ने दावा किया कि भारत के एक पूर्व मुख्य न्यायाधीश, जो चुनाव संबंधी पैनल के सदस्य थे, को बिना किसी स्पष्टीकरण के हटा दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा “मतदाता धोखाधड़ी” का पर्दाफाश करने के बाद चुनाव आयोग की चुप्पी ने और संदेह पैदा किया.

चुनाव आयोग की चुप्पी पर सवाल

पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग जवाब क्यों नहीं दे रहा है? भाजपा चुनाव आयोग की ओर से क्यों बोल रही है? चुनाव निकाय लोकतंत्र की आत्मा है और इसकी पारदर्शिता और स्वतंत्रता की रक्षा की जानी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ने निराधार आरोप नहीं लगाए बल्कि उसने अनियमितताओं के दस्तावेजी सबूत पेश किए. उन्होंने कहा कि हमने केवल निष्पक्ष जांच की मांग की है. अगर आयोग चुप रहता है, तो यह गंभीर सवाल खड़े करता है. पायलट ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर अपना अभियान जारी रखेगी. उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर आक्रमक रुख अपना रहे हैं. अब एक बार फिर से वह बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी को उजागर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक वोटर एक वोट के अधिकार की रक्षा करने में विफल रहा है. वहीं, SIR के मुद्दे पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि बिहार में एक सीट नहीं है, बहुत सारी सीटे हैं.

साजिश और षड्यंत्र BJP का कामः अखिलेश

कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है और व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि BJP का सबसे बड़ा काम षड्यंत्र करना है. कहा कि SIR को एक साल पहले भी लाया जा सकता था, लेकिन उन्होंने चुनाव का समय चुना ताकि धांधली की जा सके. SIR के बहाने वे बड़े पैमाने पर वोट को काटना चाहते हैं. आज चुनाव आयोग राहुल गांधी से एफिडेविट मांग रहा है, इसके पहले वो कहां थे? अखिलेश यादव ने आगे कहा कि SP ने करीब 2 साल पहले 18,000 वोट जो डिलीट किए गए थे, उसकी हमने एफिडेविट के साथ जानकारी दी और शिकायत दी थी लेकिन अभी तक एक भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः विजय सिन्हा का Tejashwi Yadav पर पटलवार, कहा-पहले खेल से भागे और अब चुनाव से भाग रहे



You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?