Home Top News विजय सिन्हा का Tejashwi Yadav पर पटलवार, कहा-पहले खेल से भागे और अब चुनाव से भाग रहे

विजय सिन्हा का Tejashwi Yadav पर पटलवार, कहा-पहले खेल से भागे और अब चुनाव से भाग रहे

by Live Times
0 comment
Bihar Deputy CM Angry On Tejashwi Yadav

Bihar Deputy CM Angry On Tejashwi Yadav : RJD नेता तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.

Bihar Deputy CM Angry On Tejashwi Yadav : बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसकी वजह से कई राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. लगातार चल रहे SIR के मुद्दे पर बवाल चल रहा है. विपक्ष इसे लेकर सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साध रही है. इस कड़ी में RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर बिहार में वोट चुराने के लिए BJP के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि चुनाव आयोग BJP नेताओं को दो-दो मतदाता पहचान पत्र हासिल करने में मदद कर रहा है.

BJP पर लगाया आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि यह सच है कि चुनाव आयोग ने आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बिहार में वोट चुराने के लिए BJP के साथ सांठगांठ की है. उन्होंने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाया. एक विधानसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग बूथों के दो मतदाता पहचान पत्र हैं. उनके पास दो EPIC आईडी हैं- REM 1251917 और GSOB 1835164। उनके मतदाता पहचान पत्रों में दो अलग-अलग उम्र भी दिखाया गया है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री पर भी लगाया आरोप

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर भी आरोप को दोहराया कि उनके पास दो विधानसभा क्षेत्रों में दो मतदाता पहचान पत्र पाए गए. इसे लेकर उन्होंने कई सारे सबूत दिए हैं.

यह भी पढ़ें: One Person One Vote पर एकसाथ राहुल और अखिलेश, चुनाव आयोग के खिलाफ लगातार दिखा रहे बगावती तेवर

विजय सिन्हा ने दिया जवाब

तेजस्वी के इस आरोपों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी मेरे खिलाफ झूठे और भ्रामक आरोप लगा रहे हैं. वह बस मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें अपने दस्तावेज दिखाने चाहिए क्योंकि उन्होंने दो अलग-अलग जन्मतिथियां दी हैं. मेरे खिलाफ झूठे और निराधार आरोप लगाने के लिए मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि अब गुजरात के निवासी बिहार में मतदाता बन गए हैं. गुजरात निवासी BJP के बिहार प्रभारी भीखूभाई दलसानिया पटना के मतदाता बन गए हैं. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में गुजरात में मतदान किया था. कुछ सालों में वे BJP नेता स्थान बदलकर मतदान कर रहे हैं.

वो लगातार भाग रहे हैं

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आगे कहा कि मैं शिक्षक का बेटा हूं, शालीनता नहीं छोड़ना चाहता. उन्होंने कहा कि ये राष्ट्र के हितैषी नहीं हैं. लोकतंत्र के खिलाफ काम करते हैं. उन्हें अगर लोकतंत्र पर भरोसा होता तो वो चुनाव के बहिष्कार की बात नहीं करते. ये लोग चुनावी मैदान से भागने की कोशिश कर रहे हैं. पहले ये खेल के मैदान से भाग चुके हैं. अगर चुनाव से भागेंगे तो जनता सबक सीखा देगी.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले, अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी; भारत निभा सकता है अहम भूमिका

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?