Home Latest News & Updates महाराष्ट्र चुनाव में क्यों ट्रेंड हो रहा ‘रसमलाई’, राज ठाकरे को दिखा कर ललचा रही बीजेपी, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र चुनाव में क्यों ट्रेंड हो रहा ‘रसमलाई’, राज ठाकरे को दिखा कर ललचा रही बीजेपी, जानें पूरा मामला

by Neha Singh
0 comment
Rasmalai in BMC Polls

Rasmalai in BMC Polls: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बाद अब सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता राज ठाकरे पर तंज कर रहे हैं और रसमलाई की फोटो पोस्ट कर रहे हैं. जानें क्या है पूरा मामला.

17 January, 2026

महाराष्ट्र में निकाय चुनावों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद सोशल मीडिया पर रसमलाई ट्रेंड कर रहा है. राज ठाकरे और बीजेपी नेता अन्नामलाई के बीच जुबानी जंग के बाद यह शुरू हुआ और अब बीजेपी के नेता सोशल मीडिया पर रसमलाई की फोटो पोस्ट करके राज ठाकरे पर तंज कर रहे हैं. अपनी पार्टी की जीत पर रिएक्शन देते हुए, तमिलनाडु के पूर्व BJP प्रेसिडेंट अन्नामलाई ने लिखा ने शुक्रवार को कहा कि लोग ट्रिपल-इंजन लीडरशिप पर भरोसा करते हैं और उन्होंने “बांटने वाले प्रोपेगैंडा” को रिजेक्ट कर दिया है.

राज ठाकरे ने उड़ाया था मजाक

दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान अन्नामलाई ने मंबई में कहा था कि यह केवल महाराष्ट्र का शहर नहीं है, बल्कि इंटरनेशनल शहर है. इस पर MNS चीफ राज ठाकरे ने निशाना साधाते हुए कहा कि साउथ के लीडर ने सिविक चुनावों के लिए अपने कैंपेन के दौरान मुंबई को इंटरनेशनल शहर बताकर महाराष्ट्र से अलग करने की कोशिश की. उन्होंने मज़ाक उड़ाते हुए कहा, “तमिलनाडु से एक रसमलाई मुंबई आया है. तुम्हारा यहां क्या कनेक्शन है? लुंगी हटाओ, पुंगी बजाओ.” उन्होंने अन्नामलाई के हाथ-पैर तोड़ने तक की धमकी दी थी.

अन्नमलाई ने दिया जवाब

अन्नामलाई ने जवाब दिया, इसे तमिलों का अपमान बताया. उन्होंने चुनौती दी, “मैं मुंबई आऊंगा. मेरे पैर तोड़कर दिखाना.” अन्नामलाई ने कहा कि के. कामराज जैसे नेताओं की तारीफ़ करने से उनकी तमिल पहचान कम नहीं होती, ठीक वैसे ही जैसे मुंबई को वर्ल्ड-क्लास शहर कहना महाराष्ट्र के लोगों की इसे वर्ल्ड-क्लास शहर बनाने में भूमिका को नकार नहीं देता. अन्नामलाई ने शिवसेना नेताओं पर लुंगी और धोती जैसे पारंपरिक कपड़ों का मज़ाक उड़ाकर तमिलों का अपमान करने का भी आरोप लगाया और कहा कि यह हैरानी की बात है कि DMK ने ऐसी टिप्पणियों का सहारा लेने वाली पार्टियों के साथ एक राजनीतिक मंच साझा करना चुना.

BJP का राज ठाकरे पर तंज

बेंगलुरु सेंट्रल से BJP MP, पीसी मोहन ने X पर रसमलाई की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “कुछ रसमलाई ऑर्डर की.” बेंगलुरु साउथ से BJP MP, तेजस्वी सूर्या ने X पर पोस्ट किया और लिखा, “BMC चुनावों में BJP मुंबई के लिए एक मीठी रसमलाई जीत.”

बीएमसी चुनाव परिणाम

1997 से बीएमसी पर अविभाजित शिवसेना राज कर रही थी. पिछले 25 साल की रिकॉर्ड तोड़ते हुए मुंबई में BJP ने 89 सीटें जीतीं, जबकि शिंदे की शिवसेना को 29 सीटें मिलीं. इस तरह गठबंधन ने देश की सबसे अमीर सिविक बॉडी मुंबई को कंट्रोल करने के लिए ज़रूरी 114 का आधा आंकड़ा पार कर लिया. शिवसेना (UBT)-MNS-NCP (SP) गठबंधन 72 सीटें जीतने में कामयाब रहा. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने 65 सीटें जीतीं. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने छह सीटें जीतीं, जबकि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) को सिर्फ़ एक सीट मिली. दूसरी पार्टियों में, कांग्रेस ने 24 सीटें, AIMIM ने आठ, अजित पवार की NCP ने तीन और समाजवादी पार्टी ने दो सीटें जीतीं.

यह भी पढ़ें- मुंबई पर खत्म हुआ ठाकरे राज, बीजेपी ने मारी बाजी, जानें निकाय चुनाव का अब तक का अपडेट

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?