Home मनोरंजन इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी Ranveer Singh और Akshay Khanna की Dhurandhar, मगर करना पड़ेगा इंतज़ार

इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी Ranveer Singh और Akshay Khanna की Dhurandhar, मगर करना पड़ेगा इंतज़ार

by Preeti Pal
0 comment
Ranveer Singh और Akshay Khanna की स्पाई थ्रिलर Dhurandhar होगी इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज, मगर करना पड़ेगा इंतज़ार

Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. वहीं, अगर आप इस फिल्म को घर बैठे देखने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो जान लें कि कहां और कब देख पाएंगे.

13 December, 2025

Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने आते ही ऑडियन्स का दिल जीत लिया. वैसे भी, जब पहली बार ‘धुरंधर’ की स्टारकास्ट की अनाउंसमेंट हुई थी, तभी से ये फिल्म 2025 की मचअवेटिड फिल्मों में गिनी जाने लगी थी. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी इस फिल्म की ऑडियन्स के साथ-साथ क्रिटिक्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Dhurandha
Dhurandha

बॉक्स ऑफिस किंग

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमारेदार शुरुआत की. रिलीज़ के पहले ही दिन ‘धुरंधर’ ने 28.60 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उम्मीद से ज्यादा थी. मजबूत वर्ड ऑफ माउथ की वजह से ओपनिंग वीकेंड तक ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 160.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि, 214 मिनट यानी साढ़े तीन घंटे से ज्यादा लंबी होने की वजह से कई लोग इसे सिनेमाघरों में मिस कर रहे हैं. वैसे तो ‘धुरंधर’ जैसी फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का एक्सपीरिएंस कुछ और ही है, लेकिन अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो इसकी ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा. वैसे शुक्रवार यानी 12 दिसंबर तक ‘धुरंधर’ ने 252 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. पूरी उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म 300 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Dhurandhar के Fa9la के साथ अपनी प्लेलिस्ट में लगाएं और अरबी तड़का, ये हैं 5 सबसे पॉपुलर और धमाकेदार गाने

OTT रिलीज़

अगर आप रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को घर बैठे आराम से देखना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. ‘धुरंधर’ का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर Netflix है. ये जानकारी फिल्म के थिएटर वर्जन के शुरुआती क्रेडिट्स में भी दी गई थी. आमतौर पर बड़ी फिल्मों की OTT रिलीज़ थिएटर रिलीज़ के 6 से 8 हफ्ते बाद होती है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘धुरंधर’ 16 जनवरी से 30 जनवरी, 2026 के बीच नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो जाएगी. हालांकि, मेकर्स या प्लेटफॉर्म की तरफ से अभी तक ‘धुरंधर’ की ऑफिशियल रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं हुई है.

Dhurandhar
Dhurandhar

फिल्म की कहानी

रियल लाइफ इंसिडेंट्स से इंस्पायर ‘धुरंधर’ भारत के पहले बड़े स्पाई ऑपरेशन्स में से एक ‘मिशन धुरंधर’ की कहानी दिखाती है. साल 2001 के संसद हमले के बाद, इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर अजय सान्याल (आर. माधवन) रॉ एजेंट जसकीरत सिंह रंगी उर्फ हमजा अली मजार (रणवीर सिंह) को पाकिस्तान के कराची में गैंगस्टर रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के गैंग में घुसपैठ करने का जिम्मा सौंपते हैं. मिशन के दौरान हमजा धीरे-धीरे रहमान का भरोसेमंद बनता है और पॉलिटिक्स की गलियों तक पहुंचता है. इस सफर में उसका सामना ISI एजेंट मेजर इकबाल (अर्जुन रामपाल) और एसपी चौधरी असलम (संजय दत्त) से भी होता है.

Dhurandhar
Dhurandhar

सीक्वल का इंतज़ार

फिल्म के अंत में ही ‘धुरंधर 2’ की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है. यानी फिल्म का सीक्वल 19 मार्च, 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगा. अगली फिल्म में हमजा का पाकिस्तान में बढ़ता दबदबा, इकबाल से उसकी जंग और मिशन ‘धुरंधर’ से जुड़े उसके दर्दनाक पास्ट को दिखाया जाएगा. ‘धुरंधर’ को मिल रहे ऑडियन्स के प्यार से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इसके सीक्वल का कितनी बेसब्री से इंतज़ार हो रहा होगा.

यह भी पढ़ेंः स्पाई वर्ल्ड का नया खेल, जो तोड़ रहा है बॉलीवुड के सारे नियम! लियारी पर बवाल, पर क्यों Ranveer Singh की मास्टर पीस बनी मस्ट वॉच

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?