Home राज्य सनातन धर्म पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर क्या कहा?

सनातन धर्म पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर क्या कहा?

by Vikas Kumar
0 comment
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के जन्मदिवस समारोह में सनातन धर्म पर बड़ा बयान दिया.

Yogi Adityanath on Sanatana Dharma: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म पर बड़ा बयान दिया है. मणि राम दास छावनी में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के 87वें जन्मदिवस समारोह में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म पर बयान दिया. सीएम योगी ने कहा, “सनातन धर्म में निहित विकसित भारत का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है और अयोध्या नगरी त्रेता युग की दिव्य चमक को दोबारा हासिल कर रही है. संबोधन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम को एक महत्वपूर्ण और भावनात्मक अवसर बताया. योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी के जन्मदिवस समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं उनके दीर्घायु, स्वस्थ और आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण जीवन की कामना करता हूं.” इस संबंध में अयोध्या के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनरुत्थान पर जानकारी देने वाला एक बयान भी जारी किया गया.

क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पूज्य संतों की दिव्य आध्यात्मिक साधना और आशीर्वाद नए भारत की परिवर्तनकारी यात्रा का मार्गदर्शन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी दृढ़ संकल्प के साथ विकसित भारत के विजन को लगातार आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. 500 वर्षों के बेहद लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी श्रद्धा के साथ की थी. आज राम दरबार और राम मंदिर में दिव्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी संपन्न हुई है. श्री राम जन्मभूमि पर बन रहा भव्य मंदिर सनातन धर्म की स्थायी शक्ति का एक शक्तिशाली प्रमाण है.” प्रमुख तीर्थस्थलों के पुनर्विकास का हवाला देते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि ये मंदिर सनातन परंपराओं की जड़ों से मजबूत हैं और गौरवशाली उभरते हुए एक नए, सशक्त भारत के आध्यात्मिक स्तंभ के रूप में काम कर रहे हैं. मणि रामदास छावनी की शानदार विरासत 300 से अधिक वर्षों की गहन आध्यात्मिक साधना का प्रतीक है.”

‘अटूट भक्ति का केंद्र रहा ये स्थल’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “18वीं से 21वीं सदी तक यह पवित्र स्थल अटूट भक्ति का केंद्र रहा है. किंवदंती है कि माता जानकी ने एक बार इस परंपरा के एक संत को दिव्य दर्शन दिए थे, जिससे इस परंपरा को आशीर्वाद मिला और इसकी आध्यात्मिक परंपरा को मजबूती मिली.” इस दौरान सीएम योगी ने न्मभूमि आंदोलन की सफलता का श्रेय महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के नेतृत्व को देते हुए कहा कि अयोध्या अब दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक बन रहा है.”

ये भी पढ़ें- मायावती का बड़ा दावा-बैलेट पेपर से चुनाव हो तो बसपा फिर आ सकती है सत्ता में, भाजपा और विपक्ष पर…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?