Home Latest News & Updates ग्रेटर नोएडा में पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास, बोनट पर 500 मीटर तक घसीटा, भीड़ देख वाहन छोड़कर फरार

ग्रेटर नोएडा में पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास, बोनट पर 500 मीटर तक घसीटा, भीड़ देख वाहन छोड़कर फरार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
ग्रेटर नोएडा में पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास, बोनट पर 500 मीटर तक घसीटा, भीड़ जुटती देख वाहन छोड़कर चालक फरार

Attack On Traffic Police: ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. चेकिंग के दौरान कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को वाहन से कुचलने का प्रयास किया.

Attack On Traffic Police: ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. चेकिंग के दौरान कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को वाहन से कुचलने का प्रयास किया. चालक ने पुलिसकर्मी को बोनट पर लटका कर करीब 500 मीटर तक घसीटा. यह देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. काफी भीड़ जुटने के बाद चालक आगे कार छोड़कर भाग गया. इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जान बच सकी. बताया जाता है कि चेकिंग के दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने तेज रफ्तार कार को रुकने का संकेत दिया. इस पर चालक ने कार को रोकने की बजाए पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी और उसे कार के बोनट पर लगभग 500 मीटर तक घसीटता चला गया.

पी3 गोलचक्कर पर हुई घटना

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे पी3 गोलचक्कर पर घटी. ट्रैफिक कांस्टेबल गुरमीत चौधरी यातायात नियंत्रित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक लाल कार को रुकने का इशारा किया. कार को रोकने की बजाय चालक ने पुलिसकर्मी को टक्कर मारी और गाड़ी चलाता रहा. इसके बाद चौधरी को लगभग आधा किलोमीटर तक कार के बोनट पर लटकाकर घसीटता रहा. यह घटना देख लोगों द्वारा हल्ला मचाने के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. अधिकारियों ने बताया कि एक राहगीर द्वारा रिकॉर्ड किया गया घटना का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फुटेज में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बोनट से चिपके रहने के बावजूद कार को तेजी से भागते हुए दिखाया गया है.

चालक के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि गुरमीत चौधरी को गंभीर चोटें नहीं आईं और वे सुरक्षित हैं. अतिरिक्त डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ बीटा-2 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है. एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है, जिसमें हत्या का प्रयास, लापरवाही से गाड़ी चलाना और किसी लोक सेवक को कर्तव्य से रोकने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग करना शामिल है.अतिरिक्त डीसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि फरार चालक की पहचान की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः इश्क में अंधी हुई नर्स: शादी का विरोध करने पर बेटी ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट, उजाड़ दिया अपना घर

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?